बागा सराहन से लौटते वक्त सीएम सुक्खू अचानक पहुंचे सरकारी स्कूल की प्रार्थना सभा में, जानें क्या हुआ आगे

18 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर

Himachal Desk: बागा सराहन दौरे के समापन के बाद मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बुधवार को अचानक एक सरकारी स्कूल की प्रार्थना सभा में पहुंचकर सभी को हैरान कर दिया। अगली यात्रा पर रवाना होने से पहले सीएम ने विद्यालय का औचक निरीक्षण किया और छात्रों से सामान्य ज्ञान के सवाल पूछे। प्राथमिक कक्षा के छात्रों ने आत्मविश्वास के साथ उत्तर दिए, जबकि वरिष्ठ वर्ग के उत्तर अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहे।

इस पर मुख्यमंत्री ने स्कूल के प्रधानाचार्य को सलाह दी कि छात्रों को नियमित रूप से सामान्य ज्ञान की शिक्षा दी जाए ताकि उनका समग्र बौद्धिक विकास सुनिश्चित हो सके। विद्यालय की अवस्थापना स्थिति को देखते हुए सीएम सुक्खू ने प्राथमिक स्कूल के लिए नए भवन निर्माण की घोषणा भी की।

उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य शिक्षा की नींव को मजबूत करना है और बच्चों को बेहतर व गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक वातावरण प्रदान करना उसकी प्राथमिकता है। इस दौरान सीएम ने बच्चों से बातचीत की और शिक्षकों को जरूरी निर्देश भी जारी किए।