09 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Sports Desk: टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत पर युवराज सिंह की प्रतिक्रिया: गिल और आकाश दीप की जमकर तारीफ भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में टीम इंडिया ने एजबेस्टन टेस्ट जीतकर ज़ोरदार वापसी की है। इस ऐतिहासिक जीत में शुभमन गिल और आकाश दीप ने अहम भूमिका निभाई, जिसकी सराहना अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी की है।
युवराज सिंह ने शुभमन गिल की कप्तानी और बल्लेबाज़ी की जमकर तारीफ करते हुए कहा,
“गिल ने कमाल की कप्तानी की और शानदार बल्लेबाज़ी की। मुझे उन पर बहुत गर्व है और यकीन है कि उनके पिता को भी उन पर गर्व होगा। मैं उम्मीद करता हूं कि वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ढेरों शतक जड़ेंगे। मैं वाकई बहुत प्रभावित हूं।”
एजबेस्टन टेस्ट में शुभमन गिल ने पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रनों की शानदार पारियां खेलीं। कप्तान के रूप में यह उनका पहला टेस्ट था।
वहीं तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप ने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया। बुमराह की गैरमौजूदगी में गेंदबाज़ी की अगुआई करते हुए आकाश ने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 6 विकेट लिए, कुल मिलाकर 187 रन देकर 10 विकेट चटकाए।
युवराज ने आकाश दीप के जज़्बे को सलाम करते हुए कहा,
“मैं आकाश दीप के लिए भी बहुत खुश हूं, खासकर इसलिए क्योंकि उनकी बहन कैंसर से उबर रही हैं। जब मैं उनसे मिलूंगा तो उन्हें गले लगाऊंगा। उन्होंने बड़े मंच पर शानदार प्रदर्शन किया है।”
गौरतलब है कि युवराज सिंह इन दिनों लंदन में अपने ‘YouWeCan’ चैरिटी कार्यक्रम के सिलसिले में मौजूद हैं, जहां टीम इंडिया भी शामिल हुई। इस कार्यक्रम में इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन और डैरेन गफ भी पहुंचे थे।
पीटरसन ने इस दौरान केएल राहुल की प्रशंसा करते हुए कहा,
“राहुल एक गुणवत्ता वाले खिलाड़ी हैं। आधुनिक क्रिकेटरों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है, और मुझे उनके सोचने का तरीका बेहद पसंद है।”
डैरेन गफ ने भारत की बल्लेबाज़ी की तारीफ की और कहा कि
“बुमराह के बिना भी भारतीय टीम ने जिस तरह से प्रदर्शन किया, वह काबिल-ए-तारीफ है। सिराज और आकाश दीप की गेंदबाज़ी ने इंग्लैंड को पूरी तरह बैकफुट पर ला दिया।”
अब तीसरा टेस्ट मुकाबला गुरुवार से लॉर्ड्स में खेला जाएगा, जहां जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी होगी, जिससे गेंदबाज़ी आक्रमण और मज़बूत होगा। मोहम्मद सिराज और आकाश दीप के भी खेलने की पूरी उम्मीद है।
टीम इंडिया ने एजबेस्टन में जो आत्मविश्वास दिखाया है, उसे देखकर अब सभी की निगाहें लॉर्ड्स टेस्ट पर टिक गई हैं। क्या शुभमन गिल की कप्तानी में भारत एक और जीत दर्ज करेगा? जवाब जल्द ही मिल जाएगा।