17 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
National Desk: उत्तर प्रदेश के हरदोई से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवती ने बॉलीवुड स्टाइल में पेट्रोल पंप कर्मचारी पर रिवॉल्वर तान दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना 15 जून 2025 की है, जब शाहाबाद से कानपुर जा रहा एक परिवार CNG भरवाने के लिए हरदोई के एक पेट्रोल पंप पर रुका। CNG भरते समय पेट्रोल पंप कर्मचारी रजनीश सिंह ने सुरक्षा नियमों के तहत कार सवारों से बाहर निकलने को कहा। इसी बात पर पहले युवती के पिता एहसान खान से कहासुनी हुई और विवाद बढ़ गया।
इसी दौरान युवती अरीबा गुस्से में आकर कार से उतरी और सीधे कर्मचारी के सीने पर अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर तान दी। उसने धमकी देते हुए कहा, “इतनी गोलियां मारूंगी कि घरवाले भी पहचान नहीं पाएंगे।” इस हरकत से मौके पर हड़कंप मच गया और वहां मौजूद अन्य लोग बीच-बचाव करने लगे।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है और बताया कि कार में तीन लोग थे – एहसान खान, हुस्नबानो और अरीबा। रिवॉल्वर जब्त कर ली गई है और युवती से पूछताछ जारी है। अधिकारियों का कहना है कि कानून व्यवस्था के उल्लंघन को गंभीरता से लिया जा रहा है और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना जहां एक तरफ सार्वजनिक जगहों पर हथियारों के इस्तेमाल पर सवाल खड़े कर रही है, वहीं वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर भी बहस छेड़ दी है।