बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता असरानी जी के निधन पर शोक की लहर

National 21 Oct 2025 Fact Recorder

Bollywood Desk : बॉलीवुड के दिग्गज कॉमेडी अभिनेता असरानी जी के निधन की खबर से फिल्म जगत में गहरा शोक छा गया है। अपनी अनोखी हास्य शैली और बेहतरीन अभिनय से उन्होंने पीढ़ियों तक दर्शकों को हँसाया और मनोरंजन किया। शोले, बावरची जैसी अमर फिल्मों में उनके किरदार हमेशा याद किए जाएंगे।

असरानी जी भारतीय सिनेमा के ऐसे स्तंभ थे, जिन्होंने हास्य और भावनाओं का ऐसा संगम प्रस्तुत किया जो हमेशा लोगों के दिलों में गूंजता रहेगा। उनकी आत्मा को शांति मिले और भगवान उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे।