20 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Punjab Desk: नशे ने छीना दो मासूमों का सहारा, चाचा की चेतावनी: “अगर सरकार नहीं जागी, तो मैं खुद उठाऊंगा बंदूक” पंजाब के फिरोजपुर जिले की सब-तहसील मल्लांवाला से एक और दर्दनाक खबर सामने आई है। नशे की ओवरडोज से 26 वर्षीय मनदीप सिंह की मौ*त हो गई। मृ*तक के चाचा दर्शन सिंह ने इस घटना के बाद सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए गुस्से में चेतावनी दी है कि यदि पंजाब में नशे का कारोबार बंद नहीं हुआ तो वह खुद हथियार उठा लेंगे।
इकलौता सहारा था मनदीप
दर्शन सिंह ने बताया कि मनदीप उनका इकलौता भतीजा था, जो अपने परिवार के लिए कमाने वाला और दो छोटे बच्चों का पिता था। नशे के इंजेक्शन ने उसकी जान ले ली। इससे पूरा परिवार टूट चुका है।
नशा बिक रहा खुलेआम, पुलिस करती है अनदेखी
दर्शन सिंह का कहना है कि मल्लांवाला और आसपास के क्षेत्रों में सरेआम नशा बेचा जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस को इन गतिविधियों की पूरी जानकारी है, लेकिन वह कार्रवाई नहीं करती। उल्टा पुलिस “हफ्ता” वसूलने में लगी है। उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति नशा तस्करों की शिकायत करता है तो पुलिस उस पर दबाव डालती है या फिर वसूली की रकम बढ़ा देती है।
10 दिन में दूसरी मौ*त
दर्शन सिंह ने बताया कि यह पहली घटना नहीं है। सिर्फ 10 दिन पहले गांव जैमल वाला में भी एक नौजवान की नशे की वजह से मौत हो गई थी। ऐसे हादसे अब रोजमर्रा का हिस्सा बन चुके हैं, जिससे पंजाब का युवा खत्म हो रहा है।
सरकार और सिस्टम पर सवाल
चाचा ने गुस्से में कहा, “अगर सरकार और प्रशासन ने अब भी आंखें नहीं खोलीं, तो मैं खुद बंदूक उठा लूंगा। फिर मत कहना कि पंजाब में आतंकवाद पनप रहा है। जब सिस्टम ही साथ न दे, तो इंसान के पास क्या रास्ता बचता है?”
यह घटना न केवल एक परिवार के लिए त्रासदी है, बल्कि समाज और सरकार के लिए एक बड़ा सवाल भी है कि कब तक युवा नशे की बलि चढ़ते रहेंगे, और कब तक सत्ताधारी केवल बयानबाजी तक सीमित रहेंगे?