गाजियाबाद की ये मार्केट्स: कपड़ों से लेकर घर का सामान, सब कुछ कम दाम में करें शॉपिंग

30 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर

Lifestyle Desk: अगर आप गाजियाबाद में रहते हैं और कपड़े, घर का सामान या स्पेशल ऑकेजन के लिए शॉपिंग करना चाहते हैं, तो अलग-अलग जगहों पर जाने की जरूरत नहीं है। गाजियाबाद की कुछ प्रमुख मार्केट्स में आपको स्टाइलिश कपड़े, गहने, घर और रसोई के सामान आदि सब कुछ सही कीमत पर एक ही जगह मिल जाएगा।

घंटाघर मार्केट गाजियाबाद की सबसे मशहूर जगहों में से एक है, जहां कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स, घरेलू सामान और बच्चों के खिलौने भी उपलब्ध हैं। यह मार्केट पुराने बस अड्डे के पास है, जहां से आप ऑटो या रिक्शा लेकर आसानी से पहुंच सकते हैं।

तुराब नगर मार्केट खासतौर पर होलसेल प्राइस और कम बजट शॉपिंग के लिए लोकप्रिय है। यहां दुल्हन के लहंगे, ज्वेलरी, सजावट का सामान, ऑफिस और पार्टी वियर के कपड़े भी बहुत कम दामों में मिल जाते हैं। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से यह मार्केट करीब 2 किलोमीटर दूर है।

गांधी नगर मार्केट फैशन के लेटेस्ट ट्रेंड्स और बढ़िया क्वालिटी के कपड़ों के लिए जाना जाता है। यहां 250 से 500 रुपये के बीच शर्ट, कुर्ती, सूट और फुटवियर खरीदना आसान है। कपड़े खरीदते समय फैब्रिक और प्रिंट की क्वालिटी जरूर जांचें ताकि आप लंबे समय तक टिकने वाले कपड़े ले सकें।

इन मार्केट्स में एक साथ कई तरह के सामान मिलने की वजह से शॉपिंग करना आसान और किफायती हो जाता है। इसलिए अगर आप गाजियाबाद में हैं, तो इन मार्केट्स पर जरूर जाएं।