Home Breaking बदसूरत कहकर प्रताड़ित करता था पति, मारपीट से तंग आकर युवती ने...

बदसूरत कहकर प्रताड़ित करता था पति, मारपीट से तंग आकर युवती ने की आत्महत्या; अब खुल रहे कई राज

3 Feb 2025: Fact Recorder

मलप्पुरम। केरल की एक युवती ने पिछले हफ्ते घर में ही आत्महत्या कर ली थी। उसकी मौत के बाद उसके दोस्तों ने कई गंभीर खुलासे किए थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि युवती का पति उसके साथ मारपीट करता था और उसे बदसूरत और पतली कहकर ताने देता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। युवती की आरोपी से 2023 में अरेंज मैरिज हुई थी।

  1. मेल नर्स है आरोपी प्रभिन
  2. नौकरी का बनाता था दबाव
  3. व्हाट्सएप पर रखता था नजर
केरल के मलप्पुरम में 25 वर्षीय विवाहिता की आत्महत्या मामले में पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है। युवती ने पिछले हफ्ते फांसी लगाकर जान दे दी थी। परिजनों ने उसके पति पर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।
पुलिस ने आरोपी पति प्रभिन पर आत्महत्या के लिए उकसाने और युवती के खिलाफ क्रूरता करने का मामला दर्ज किया है। युवती की पहचान विष्णुजा के रूप में हुई है। उसका पति प्रभिन मेल नर्स था। विष्णुजा की प्रभिन से 2023 में अरेंज मैरिज हुई थी। 

हर रोज करता था प्रताड़ित

आरोप है कि प्रभिन अपनी पत्नी विष्णुजा को हर रोज प्रताड़ित करता था। वह कहता था कि उसकी पत्नी सुंदर नहीं है और विष्णुजा के नौकरी न करने पर अपमानित और मारपीट करता था। वह कहता था कि उसकी सैलरी पर गुजारा नहीं करने देगा।

वह उससे कहता था कि वह बहुत पतली दिखती है। वह उसे अपनी बाइक पर बैठने नहीं देता था और कहता था कि वह बदसूरत है। शादी के तुरंत बाद ही उसने विष्णुजा को नौकरी खोजने के लिए कहा। उसने कुछ एग्जाम दिए, काफी कोशिश भी की, लेकिन नौकरी नहीं मिल सकी। उसकी मौत के बाद उसके दोस्तों से पता चला कि वह उसे कितना प्रताड़ित करता था।

विष्णुजा के पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी का मर्डर किया गया है और प्रभिन ने उसे मारकर लटका दिया। विष्णुजा के एक दोस्त ने बताया कि ‘जब पति की प्रताड़ना वह बर्दाश्त नहीं कर सकी, तो उसने मुझसे सब कुछ बताना शुरू किया। मैंने उसे घर लौटने को भी कहा था।’

व्हाट्सएप किया था लिंक

  • उसने कहा कि ‘प्रभिन विष्णुजा पर नजर रखने के लिए उसके व्हाट्सएप अकाउंट को अपने फोन में लिंक कर रखा था। वह कोशिश करता था कि विष्णुजा इस बारे में किसी को भी न बताए। इस कारण उसने कभी व्हाट्सएप पर खुलकर हमसे बात नहीं की। हम कभी-कभी टेलीग्राम पर बात करते थे, जिससे उसके पति को पता न चले।’
  • विष्णुजा के पिता वासुदेवन ने कहा कि ‘जब हम प्रॉब्लम में होते, तो वह हमारा सपोर्ट करती थी। लेकिन अपने वैवाहिक जीवन में कभी दखल नहीं करने देती थी। वह कभी नहीं बताती थी कि उसकी जिंदगी में क्या चल रहा है। मुझे पता चला है कि वह मेरी बेटी को पीटता भी था। उसका किसी और से अफेयर चल रहा था।’

हेल्पलाइन (Helpline): यदि आप भी किसी तरह की मानसिक परेशानी से जूझ रहे हैं या फिर ऐसी समस्या झेल रहे किसी शख्स को आप जानते हैं तो नीचे दी गई जानकारी मददगार साबित हो सकती है। सरकार की हेल्पलाइन के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ से संपर्क किया जा सकता है|

केंद्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट: https://telemanas.mohfw.gov.in/home

डॉक्टरी सलाह लेने के लिए टोल फ्री नंबर पर डायल करें: 18008914416

मानसिक स्वास्थ्य सहायता और संसाधनों तक पहुंचने के लिए टेली मानसिक वेबसाइट (https://telemanas.mohfw.gov.in/home) से एप भी डाउनलोड कर सकते हैं।