05 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Bollywood Desk: फिल्म इंडस्ट्री को एक के बाद एक सदमे झेलने के बाद अब एक और बेहद दुखद खबर मिली है। ‘फैंटास्टिक फोर’ और ‘एफबीआई: मोस्ट वांटेड’ जैसी सुपरहिट फिल्मों से दुनियाभर में पहचान बना चुके दिग्गज अभिनेता जूलियन मैकमोहन का निधन हो गया है। 56 वर्ष के जूलियन लंबे समय से कैंसर से लड़ रहे थे। उनकी मौत की पुष्टि उनकी पत्नी केली मैकमोहन ने एक भावुक बयान में की, जिसमें उन्होंने बताया कि जूलियन ने 2 जुलाई को फ्लोरिडा के क्लियर वॉटर में अंतिम सांस ली।
पत्नी केली ने दुख व्यक्त करते हुए कहा, “इस हफ्ते मेरे प्रिय पति जूलियन मैकमोहन का कैंसर से जूझते हुए शांतिपूर्ण निधन हो गया। वह जिंदगी और अपने फैंस से बेहद प्यार करते थे। जूलियन का मानना था कि अगर वह किसी की जिंदगी में थोड़ी भी खुशी ला सकें तो यही उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि होगी।” उन्होंने कहा कि यह समय उनके और परिवार के लिए बहुत मुश्किल है और लोगों से प्राइवेसी की अपील की है ताकि वे इस निजी क्षण में शांति से शोक मना सकें।
जूलियन मैकमोहन कौन थे?
जूलियन मैकमोहन का जन्म 1968 में सिडनी, ऑस्ट्रेलिया में हुआ था। वे एक प्रभावशाली राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते थे, उनके पिता विलियम मैकमोहन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री (1971–72) रह चुके हैं।
मॉडलिंग से हॉलीवुड तक का सफर
जूलियन ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की। 1980 के दशक में फैशन इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद उन्होंने एक्टिंग की ओर रुख किया। उनका पहला बड़ा एक्टिंग ब्रेकथ्रू 1989 में ऑस्ट्रेलियन टीवी शो ‘The Power, The Passion’ से मिला। इसके बाद उन्होंने अमेरिकी टीवी और फिल्मों में भी नाम कमाया।
इन हिट प्रोजेक्ट्स ने दिलाई अंतरराष्ट्रीय पहचान
Fantastic Four – सुपरविलन Doctor Doom के किरदार में शानदार अभिनय
Nip/Tuck – मेडिकल ड्रामा जिसने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई
Charmed – लोकप्रिय टीवी शो में कई सीजन तक मुख्य भूमिका निभाई
FBI: Most Wanted – हालिया सफल क्राइम सीरीज़ जिसमें उन्होंने लीड रोल किया
जूलियन ने अपने करियर में विभिन्न जॉनर की फिल्मों और सीरीज में काम किया और हमेशा अपनी उपस्थिति से दर्शकों का दिल जीता।
फैंस और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर
जूलियन मैकमोहन के अचानक निधन से हॉलीवुड सहित दुनियाभर में उनके फैंस शोक में डूब गए हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।