सिविल सर्जन ने बुढलाडा और बरेटा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्वास्थ्य सेवाओं का लिया जायज़ा

सिविल सर्जन ने बुढलाडा और बरेटा के बाढ़ प्रभावित

कार्यालय जिला जन संपर्क अधिकारी, मानसा

मानसा 03 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Punjab Desk:  सिविल सर्जन डॉ. अरविंद पाल सिंह ने एस.डी.एच. बुढलाडा में एस.एम.ओ., नोडल अधिकारी, मेडिकल अधिकारियों और अन्य कर्मचारियों के साथ बैठक की। उन्होंने दवाइयों की उपलब्धता और स्वास्थ्य टीमों की तैयारियों का जायज़ा लिया तथा इस प्राकृतिक आपदा के दौरान हर संभव सहायता हेतु आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ निर्देश दिया कि बाढ़ की स्थिति में कोई भी अधिकारी या कर्मचारी छुट्टी पर न जाए।

इसके बाद उन्होंने बरेटा के वार्ड नंबर 04 में चल रहे मेडिकल कैंप का निरीक्षण किया और मेडिकल टीम को लगातार ड्यूटी पर बने रहने तथा दवाओं का पर्याप्त प्रबंध रखने के आदेश दिए।

सिविल सर्जन ने आगे पिंड खत्तरी वाला गांव का दौरा किया, जहां पानी भर जाने के कारण लोग गुरुद्वारों और धर्मशालाओं में शिफ्ट किए गए थे। उन्होंने निर्देश दिया कि वहां मेडिकल टीम नियमित रूप से तैनात रहे। साथ ही लोगों को पानी से फैलने वाली बीमारियों से सतर्क रहने और जागरूक करने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि सांप के काटने जैसी स्थिति से निपटने के लिए सभी सरकारी अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने यह भी बताया कि बाढ़ से संबंधित मामलों के लिए जिला और ब्लॉक स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं जिनका संपर्क नंबर 01652-227056 है। विभाग की टीमों के पास ओ.आर.एस., जिंक और क्लोरीन की गोलियां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं जिन्हें स्वास्थ्य कर्मचारियों और आशा वर्करों द्वारा घर-घर जाकर बांटा जा रहा है।

इस मौके पर श्री संतोश भारती (एपिडेमियोलॉजिस्ट), शमशेर सिंह (स्वास्थ्य सुपरवाइज़र), जगदीश कुलड़ियां, बूटा सिंह और बलजीत सिंह (स्वास्थ्य कर्मचारी) समेत विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।