Hindi English Punjabi

मंडी में 600 घरेलु उपभोक्ताओं के घरों की छतों पर सोलर पैनल विद्युत् इकाइयां स्थापित करने का लक्ष्य

6

मंडी, 07 मई, 2025 Fact Recorder

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के मंडी विद्युत उप-मंडल संख्या-1 के सहायक अभियन्ता ई. नरेश कुमार ठाकुर ने आज यहां बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर : मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत इस उपमंडल के लगभग 600 घरेलु उपभोक्ताओं के घरों की छतों पर सोलर पैनल वाली विद्युत् इकाइयां “पहले आओ पहले पाओ” के आधार पर स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि सोलर पैनल वाली रूफ टॉप विद्युत् इकाइयों द्वारा सूर्य की किरणों से विद्युत उत्पादन किया जाता है I इस योजना के अंतर्गत 01 kWp क्षमता की सोलर इकाई के लिए 33,000 रुपए, 02 kWp क्षमता की सोलर इकाई के लिए 66,000 रुपए तथा 03 kWp क्षमता की सोलर इकाई की स्थापना के लिए अधिकतम 85,800 रुपए सब्सिडी का भी प्रावधान है।
उन्होंने बताया कि 01 kWp की इकाई हर महीने औसतन 100 यूनिट तक विद्युत् उत्पादन कर सकती है और 03 kWp की सोलर इकाई लगभग 300 यूनिट मुफ्त विद्युत् उत्पादन कर सकती है, जिससे उपभोक्ताओं के मासिक बिजली बिलों में काफी राहत मिलेगी। सोलर पैनल वाली विद्युत् इकाइयों द्वारा उत्पादित विद्युत्, जो उपभोक्ता की खपत से अधिक होगी, उसे हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड को पूर्व निर्धारित दरों पर निर्यात किया जा सकेगा, जिससे उपभोक्ता अतिरिक्त आय अर्जित कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि इस योजना के विषय में और अधिक जानकारी के लिए उपभोक्ता अपने नज़दीकी विद्युत् उपमंडल में संपर्क कर सकते हैं अथवा इस योजना की अधिकारक वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in/ पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि वे सरकार की इस सिमित समयावधि योजना का ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर उचित लाभ उठायें।