Hindi English Punjabi

Sundernagar: Union Minister Anurag Thakur Issues Stern Warning to Pakistan | सुंदरनगर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर: बोले- आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाएंगे; पाक की धमकियों से कुछ नहीं होगा – Mandi (Himachal Pradesh) News

2

सुंदरनगर में कार्यक्रम में अनुराग ठाकुर को गदा भेंट करते हुए।

हिमाचल के सुंदरनगर आए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पाकिस्तान को कड़े शब्दों में चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की धमकियों से कुछ नहीं होगा। भारत सरकार आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाने को तैयार है।

.

अनुराग ठाकुर ने बिलावल भुट्टो जरदारी के सिंधु जल समझौते पर दिए गए बयान को लेकर कहा कि भारत सरकार आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगी। पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत सरकार ने कड़ा निर्णय लिया है।

सुंदरनगर में अनुराग ठाकुर का स्वागत करते हुए समर्थक।

सुंदरनगर में अनुराग ठाकुर का स्वागत करते हुए समर्थक।

ठाकुर ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को पनपाने और पालने-पोसने का काम किसी से छिपा नहीं है। निर्दोष लोगों की जान लेने के बाद बेशर्मी से बयान देना, पाकिस्तान की मंशा को दर्शाता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस बार पाकिस्तान को माफी नहीं मिलेगी।

इसी दौरान डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान सभा में उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने बताया कि 2012 तक एनसीआरटी की किताबों में राहुल और सोनिया गांधी के निर्देश पर डॉ. अंबेडकर का अपमानजनक चित्र छापा जाता था। इस चित्र में पंडित नेहरू के हाथ में चाबुक दिखाया गया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने डॉ. अंबेडकर के जीवनकाल में उन्हें अपमानित करने का कोई मौका नहीं छोड़ा।