सोलन में नकली पुलिस बनकर वसूली करने वाला पकड़ा: ट्रक ड्राइवरों को बनाते थे निशाना, फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल, एक फरारl

14/April/2025 Fact Recorder

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी फतेह सिंह।

बद्दी पुलिस ने नकली पुलिस बनकर ट्रक चालकों से वसूली करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी अपनी गाड़ी पर चोरी की नंबर प्लेट लगाकर घूम रहे थे। पुलिस ने तीन अलग-अलग टीमें बनाकर एक आरोपी को दबोचा। एक फरार आरोपी की तलाश जारी है।

जानकारी के अनुसार पकड़ा गया आरोपी फतेह सिंह मोहाली के राणी माजरा का रहने वाला है। वह चिट्टे का नशा करने का आदी है। जबकि दूसरा आरोपी अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान ने बताया कि आरोपी ने अपनी गाड़ी पर चोरी की नंबर प्लेट लगाई थी।

पुलिस वायरलैस रेडियो की वीडियो चलाते थे

यह नंबर प्लेट नवांनगर सिंसला के बाहर सत्संग में गए एक व्यक्ति की गाड़ी से चुराई गई थी। वारदात के दौरान आरोपी मोबाइल में पुलिस वायरलैस रेडियो की यूट्यूब वीडियो चलाता था। इससे किसी को शक न हो कि वह नकली पुलिसकर्मी है।

दूसरे आरोपी की तलाश जारी

पुलिस ने इस गिरोह तक पहुंचने के लिए तीन अलग-अलग टीमें बनाई थीं। अब आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा और रिमांड की मांग की जाएगी। गिरोह का एक अन्य सदस्य अभी फरार है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जल्द ही दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।