sirsa-nathusari-kalan-village-woman-brutally-beaten-by-in-laws-dowry-update | सिरसा में दहेज के लिए बहू पर जानलेवा हमला: ससुर ने बेहोश होने तक डंडे से पीटा, सास ने घर से निकाला बाहर – rania News

गांव नाथूसरी कलां में बहू को पीटते हुए ससुर।

सिरसा जिले के गांव नाथूसरी कलां में दहेज की मांग को लेकर एक विवाहिता के साथ ससुरालजनों ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी। पीड़िता शकुंतला को उसके ससुर ने डंडे से बेहोश होने तक पीटा। सास ने बालों से खींचकर घर से बाहर फेंक दिया। घटना 18 अप्रैल की है। म

दीवार कूदकर घर में प्रवेश

जानकारी के अनुसार शकुंतला अपने तीन भाइयों के साथ ससुराल आई थी। ससुरालजनों ने उन्हें घर में प्रवेश नहीं करने दिया। इस पर शकुंतला दीवार कूदकर घर में गई। उसे देखते ही ससुर दयाराम कड़वासरा ने डंडा उठाकर मारपीट शुरू कर दी। सास गुड्डी देवी ने उसके बाल पकड़ लिए। पीड़िता के भाई शिव शंकर ने जब घटना का वीडियो बनाना चाहा, तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी।

दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित

भाई ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शकुंतला को सिरसा के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर चोटों के कारण शकुंतला दो दिन तक पुलिस को बयान नहीं दे पाई। स्थिति में सुधार होने के बाद उसने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शकुंतला का आरोप है कि ससुरालजन दहेज के लिए लगातार उसे प्रताड़ित करते हैं और मारपीट करते हैं।

मायके से पैसे लाने की मांग

पीड़िता ने पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि उसकी शादी दो साल पहले हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही लालची ससुरालजन उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। हालांकि उसके परिजनों ने अपने सामथ्र्य से बढकर शादी में दान-दहेज दिया, लेकिन लालची ससुरालजन इससे संतुष्ट नहीं थे और उसे बार-बार मायके से पैसे लाने की मांग करते रहे। 18 अप्रैल को आरोपियों ने हदें पार कर दी और उसे जान से मारने की नीयत से हमला किया।

पीडिता ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि आरोपी दयाराम कडवासरा, गुड्डी देवी व उसका पति रमेश कुमार के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।