Hindi English Punjabi

Sirsa-Ellenabad-mandi-trader-50000-rupees-stolen-update | सिरसा में व्यापारी की जेब से निकाले 50 हजार: घड़ी की दुकान पर शीशा डलवाने आए थे, दो युवकों ने की वारदात – rania News

6

हरियाणा के सिरसा जिले की ऐलनाबाद मंडी में एक व्यापारी के साथ चोरी की वारदात सामने आई है। रामपुरा धमसरा के एक व्यापारी से दो युवकों ने 50 हजार रुपए चुरा लिए। व्यापारी ने बताया कि वह ऐलनाबाद मंडी में आढ़ती का काम करते हैं। मामले की सूचना पर पुलिस ने के

जेब से नकदी मिली गायब

जानकारी के अनुसार 8 अप्रैल को वह आढ़त से 50 हजार रुपए लेकर बाजार में अपनी घड़ी का शीशा बदलवाने गए थे। घड़ी की दुकान पर दो युवक आए। उन्होंने चालाकी से व्यापारी की जेब से पैसे निकाल लिए। व्यापारी को कुछ देर बाद जब अपनी जेब में रखी नकदी की जांच की, तो वह गायब थी। पीड़ित ने अपने स्तर पर युवकों की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।