हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला व दिग्विजय चौटाला ने सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट।
इनेलो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय ताऊ देवीलाल की पुण्यतिथि पर बयान में कहा कि चौ. देवीलाल में विश्वास रखने वाले हमारे साथी, जो चले गए थे उन्हें हम वापस लाएंगे। इससे पार्टी मजबूत को मजबूत करने का क
।

दिल्ली में स्थित संघर्ष घाट पर स्वर्गीय देवीलाल की समाधि स्थल पर श्रदा सुमन अर्पिल करते हुए इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला।
यहीं सच्ची श्रदांजलि : अभय चौधरी साहब का संपूर्ण जीवन किसान-मज़दूर और वंचितों के हक की लड़ाई में समर्पित रहा। उनका त्याग, उनकी नीतियां और उनका जीवन-दर्शन सदैव हमारे लिए पथप्रदर्शक रहेगा। देवीलाल जी के आदर्श और उनकी बताई नीतियों पर चलकर ही हरियाणा प्रदेश में लोकराज की पुनर्स्थापना हो सकती है। आज उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर हम सब मिलकर हरियाणा में लोकराज की नीतियों पर चलने का संकल्प करें। यहीं सच्ची श्रदांजलि होगी।

दिल्ली में स्थित संघर्ष घाट पर स्वर्गीय देवीलाल की समाधि स्थल पर श्रदांजलि देने के बाद विधायक अर्जुन चौटाला ने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीर की शेयर।
पुरानी तस्वीरों से यादें की ताजा वहीं हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, अजय चौटाला, भाजपा नेता एवं पूर्व सासंद कुलदीप बिश्नोई, दिग्विजय चौटाला, हिसार सासंद जय प्रकाश उर्फ जेपी, नारनौंद विधायक जस्सी पेटवाड़ सहित नेताओं ने श्रदांजलि देते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें पुरानी तस्वीरों के जरिए यादों को ताजा किया। भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई ने पूर्व सीएम स्वर्गीय चौ. भजनलाल के साथ बैठे चौ. देवीलाल की पुरानी तस्वीर शेयर कर श्रदांजलि देते हुए नमन किया है।

हिसार के सासंद जयप्रकाश ने भी अपने सोशल मीडिया डाली पोस्ट।
मंत्री और नेताओं ने दी श्रदांजलि स्वर्गीय जननायक चौ. देवीलाल की 6 अप्रैल को पुण्यतिथि पर इनेलो पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में संघर्ष घाट पर स्वर्गीय देवीलाल की पुण्यतिथि मनाई। इस दौरान इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा और पार्टी के वरिष्ठ नेता समेत नवनियुक्त राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी सहित कई मंत्री और नेता श्रद्धा सुमन फूल अर्पित कर श्रदांजलि दी।

भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट, जिसमें चौ. ताऊ देवीलाल पूर्व सीएम स्वर्गीय चौ. भजनलाल के साथ बैठे हैं।
देश की आजादी से पहले और बाद में राजनीति में रहे सक्रिय अभय सिंह चौटाला ने बताया कि जननायक स्वर्गीय चौ. देवीलाल हरियाणा प्रदेश के जनक थे और वे दो बार 19 अक्टूबर 1989 से 21 जून 1991 तक भारत के उप-प्रधानमंत्री रहे। इससे पहले चौ. देवीलाल दो बार 21 जून 1977 से 28 जून 1979 तथा 17 जुलाई 1987 से 2 दिसम्बर 1989 तक हरियाणा के मुख्यमंत्री भी रहे। चौधरी देवीलाल उन कुछ चुनिंदा राजनीतिज्ञों में से हैं, जो आजादी के बाद तथा आजादी के पहले दोनों ही समय में भारतीय राजनीति में सक्रिय रहे। देश की आजादी के बाद जब पहली बार चुनाव हुए तब हरियाणा पंजाब राज्य का हिस्सा था और वहां हुए विधानसभा चुनावों में चौधरी देवीलाल पहली बार सन 1952 में ही विधायक बने। उसके बाद पुन: 1957 तथा 1962 में भी पंजाब विधानसभा के सदस्य रहे।












