27 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Himachal Desk: जोगिंद्रनगर (मंडी)। उपमंडल जोगिंद्रनगर की होनहार श्वेता ठाकुर ने एलाइड सर्विस परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उद्योग प्रसार अधिकारी पद पर चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
श्वेता के माता-पिता, कमलेश ठाकुर और बवीता देवी ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि श्वेता शुरू से ही मेधावी रही हैं और उन्होंने न्यू क्रिसेंट स्कूल में पढ़ाई की है। स्कूल की प्रधानाचार्या शशि किरण ने बताया कि श्वेता ने न सिर्फ पढ़ाई में बल्कि चिल्ड्रन साइंस, संगोष्ठियों और अन्य स्कूल गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
उनकी उपलब्धि पर गुरुवार को स्कूल में स्वागत समारोह आयोजित किया गया, जहां प्रबंध निदेशक विजय शर्मा ने उन्हें अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया। इस मौके पर स्कूल स्टाफ और छात्रों ने भी श्वेता को बधाई दी।