निशानेबाज मनु भाकर रोहतक IIM में लेंगी दाखिला, इस कोर्स में करेंगी पढ़ाई

निशानेबाज मनु भाकर रोहतक IIM में लेंगी दाखिला, इस कोर्स में करेंगी पढ़ाई

12 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Sports Desk: ओलंपिक में दो बार कांस्य पदक जीत चुकी 23 वर्षीय निशानेबाज मनु भाकर अब रोहतक के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में पढ़ाई करेंगी। खेल कोटे से दाखिला लेने वाली मनु इसी सत्र की एडमिशन प्रक्रिया में हिस्सा लेंगी, जो एक महीने में पूरी हो जाएगी। उनके पिता रामकिशन भाकर के अनुसार, मनु ने यह कोर्स इसलिए चुना है ताकि खेल के बाद इसी क्षेत्र से जुड़े बिजनेस को आगे बढ़ा सकें।

मनु इससे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी के एलएसआर महिला कॉलेज से बीए ऑनर्स (पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन) और चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज से एमए कर चुकी हैं। फिलहाल वह तुगलकाबाद की करणी शूटिंग रेंज में अभ्यास कर रही हैं और उनका ध्यान 2027-28 में भारत में होने वाले शूटिंग वर्ल्ड कप पर है। उनकी मां सुमेधा भाकर का कहना है कि मनु ने हमेशा सही फैसले लिए हैं और अपनी पढ़ाई को खेल से जोड़ा है। भाई अखिलेश के मुताबिक, देशभर की यूनिवर्सिटीज की जानकारी लेने के बाद ही मनु ने रोहतक IIM को चुना है।