30 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
National Desk: शिवपुरी में दिल दहला देने वाली वारदात: बहन की मौ*त का बदला लेने के लिए पिता-बेटे की ह*त्या, श*व पत्थर से बांधकर कुएं में फेंके मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 50 वर्षीय पिता हरगोविंद लोधी और उनके 24 वर्षीय बेटे पुष्पेंद्र की बेरहमी से हत्या कर श*वों को पत्थर से बांधकर कुएं में फेंक दिया गया। दोनों शनिवार से लापता थे और रविवार को फील्ड फायर रेंज क्षेत्र में एक कुएं से उनके शव बरामद हुए। पुलिस ने इस मामले में सात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।
खेत से गायब हुए, कुएं से मिले शव
घटना शिवपुरी के पिछोर थाना क्षेत्र के कछौआ गांव की है। शुक्रवार शाम हरगोविंद और पुष्पेंद्र खेत पर गए थे लेकिन रात तक वापस नहीं लौटे। अगले दिन परिवारवालों ने खेत पर तलाश की तो वहां खून से सनी चप्पलें और एक टूटा हुआ मोबाइल मिला, जिससे आशंका और गहरी हो गई।
परिजनों ने शक के आधार पर गांव के ही सात लोगों – ज्ञानचंद्र लोधी, पुष्पेंद्र लोधी, विजयभान लोधी, महेंद्र लोधी, दिनेश लोधी, अनिल लोधी और रूबी लोधी के खिलाफ अपहरण और हत्या का मामला दर्ज कराया। पुलिस पूछताछ में पहले आरोपियों ने गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन बाद में उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
ह*त्या के पीछे बहन की मौ*त का बदला
पुलिस के अनुसार, हत्या की वजह चार साल पुरानी रंजिश थी। साल 2020 में ज्ञान सिंह लोधी की बहन अभिलाषा के अपहरण और पॉक्सो एक्ट के तहत हरगोविंद लोधी पर केस दर्ज हुआ था। बाद में अभिलाषा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस केस में सबूतों के अभाव में हरगोविंद को कोर्ट ने बरी कर दिया, लेकिन आरोपी पक्ष इस फैसले से नाराज़ था।
अपनी बहन की मौ*त और न्याय न मिलने की भावना से गुस्साए आरोपियों ने हरगोविंद और उनके बेटे की ह*त्या कर दी। उन्होंने शवों को ट्रैक्टर-ट्रॉली में लादकर जंगल में स्थित कुएं तक पहुंचाया, फिर पत्थर से बांधकर कुएं में फेंक दिया।
ह*त्या का केस दर्ज, जांच जारी
रविवार को पुलिस ने कुएं से दोनों शव बरामद कर लिए और सातों आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया। इस बर्बर वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है, वहीं पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।