Hindi English Punjabi

Shimla, Maruti Car, Catches Fire, Chopal Dhar | Tarpunu Village | शिमला में खड़ी कार में लगी आग: गाड़ी पूरी तरह जलकर राख, तेज हवा से घास के मैदान तक पहुंची लपटें – Shimla News

1

मारुति कार में अचानक लगी आग के कारण गाड़ी क्षतिग्रस्त।

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के चौपाल क्षेत्र में एक सड़क पर खड़ी मारुति कार में अचानक आग लग गई है। घटना शनिवार भरी दोपहर में शिमला जिला के उपमंडल चौपाल की उप तहसील देहा की ग्राम पंचायत धार तरपुनू में हुई है। गाड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो गई।

.

जानकारी के अनुसार आग ने पलभर में पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। गाड़ी पूरी तरह जल गई। मौसम में तेज हवाएं चलने के कारण आग आसपास के घासनी में फैल गई। जिससे घास को काफी नुकसान हुआ है। स्थानीय प्रशासन आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहा है।

आग लगने का बाद कार पूरी तरह जली।

आग लगने का बाद कार पूरी तरह जली।

घटना में जानी नुकसान नहीं

सूचना के अनुसार घटना में किसी तरह के जानी नुकसान नहीं हुआ है। घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दे दी गई है। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।