Hindi English Punjabi

Shaheed Bhagat Singh Nagar School of Eminence inaugurate। CM Bhagwant Mann । Harjot Bains । Private School Fee Order | सीएम कल SOE शहीद भगत सिंह नगर का करेंगे शुभारंभ: 17 हजार स्कूलों में वाईफाई, प्राइवेट स्कूल मनमर्जी से नहीं बढ़ा पाएंगे फीस – Punjab News

9

शिक्षामंत्री हरजोत सिंह बैंस ।

पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद राज्य के साढ़े 19 हजार स्कूलों में 12000 स्कूल ऐसे बन गए हैं, जहां पर विद्यार्थियों को सारी बेसिक सुविधाएं मिल रही हैं। अब राज्य के किसी भी स्कूल में स्टूडेंट्स जमीन पर नहीं बैठते हैं। वहीं, राज्य के 17 हज

.

यह दावा राज्य के एजुकेशन मिनिस्टर हरजोत सिंह बैंस ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया। उन्होंने बताया कि कल यानी की सोमवार को पंजाब के सारे विधायक और मंत्री अपने एरिया के स्कूलों में हुए कामों का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान सीएम भगवंत मान पंजाब स्कूल ऑफ एमिनेंस शहीद भगवंत सिंह नगर का शुभारंभ करेंगे।

वहीं, उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूल मनमर्जी से फीस नहीं बढ़ा पाएंगे। वे 8% से अधिक फीस नहीं बढ़ा पाएंगे। वहीं, कोई फीस बढ़ाता है तो उससे पहले उन्हें बताना होगा कि स्कूलों में क्या सुधार किया। हालांकि शिक्षामंत्री ने कहा कि उनकी प्राइवेट स्कूलों से कोई दुश्मनी नहीं है। हालांकि शिक्षा को धंधा बनाना गलत है।

ऐसे होंगे राज्य के स्कूलों में प्राेग्राम

शिक्षामंत्री ने बताया कि इन प्रोग्राम में विधायक, मंत्री, पंच-सरपंच व पार्षद शामिल होंगे। मुख्यमंत्री पंजाब स्कूल ऑफ एमिनेंस शहीद भगवंत सिंह नगर का शुभारंभ करेंगे। आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी व दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया उनके साथ रहेंगे। पार्टी के प्रधान व मंत्री अमन अरोड़ा सुनाम में स्कूल का शुभारंभ करेंगे। फाइनेंस मिनिस्टर हरपाल सिंह चीमा दिड़वा में रहेंगे। जबकि वह खुद डेराबस्सी, मोहाली, खरड़, चमकौर साहिब, रोपड़ व आनंदपुर साहिब में स्कूलों के कामों का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान 350 से अधिक स्कूलों में प्रोग्राम होंगे।

शिक्षामंत्री स्कूलों के दौरान स्टूडेंटस से बातचीत करते हुए। (फाइल फोटो)

शिक्षामंत्री स्कूलों के दौरान स्टूडेंटस से बातचीत करते हुए। (फाइल फोटो)

सभाी स्कूलों में पहुंच चुकी है किताबें

एजुकेशन मिनिस्टर ने बताया कि उन्होंने अपने इस कार्यकाल में एक हजार से अधिक स्कूलों की विजिट की है। आज कोई ऐसा स्कूल नहीं है, जहां पर स्टूडेंट्स को किताबें नहीं मिली हैं। उन्होंने बताया कि स्कूलों में शिक्षकों की कमी को भी दूर कर रहे हैं।