SGPC Executive Meeting in Chandigarh to Decide on President Dhami’s Resignation | SGPC प्रधान धामी का इस्तीफा नामंजूर: चंडीगढ़ में हुई कमेटी की मीटिंग में फैसला, पदाधिकारी बोले- घर जाकर मनाने का प्रयास करेंगे – Punjab News

एसजीपीसी कार्यकारिणी की चंडीगढ़ में मीटिंग में प्रधान के इंस्तीफे को नामंजूर किया गया।

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की कार्यकारिणी की आज (17 मार्च को) चंडीगढ़ में बैठक हुई। बैठक में प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी का इस्तीफा नामंजूर कर दिया गया। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि कमेटी के सभी सदस्य आज ही उनके घर जाकर उन्हें अपनी

बैठक के बाद कमेटी के सदस्यों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैठक में इस मुद्दे के अलावा कोई अन्य निर्णय नहीं लिया गया। कमेटी को उम्मीद है कि धामी अपना इस्तीफा वापस लेंगे। जत्थेदारों को हटाने के बाद SGPC की यह पहली बैठक थी।

बजट सेशन में प्रधान का होना जरूरी

अकाली दल के कई वरिष्ठ नेता पहले ही धामी से उनके निवास पर जाकर मुलाकात कर चुके हैं, लेकिन उन्होंने इस्तीफा वापस लेने से इनकार कर दिया था। कमेटी के सदस्यों का मानना है कि धामी का कार्यकाल सफल रहा है।

दूसरी तरफ जानकारों की मानें तो 28 मार्च को SGPC का बजट सत्र होने वाला है और गुरुद्वारा अधिनियम के अनुसार इसकी अध्यक्षता प्रधान को करनी होती है। ऐसे में यह स्पष्ट है कि धामी को इसकी अध्यक्षता करनी होगी। उम्मीद है वह आज कमेटी की बात को मान ले।

एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी।

एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी।

संत टेक सिंह धनौला ने नहीं संभाली जिम्मेदारी

एसजीपीसी द्वारा नियुक्त किए गए नए जत्थेदार कुलदीप सिंह गड़गज ने श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यवाहक जत्थेदार और तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार के रूप में अपनी सेवा संभाल ली है। वहीं, श्री दमदमा साहिब के लिए नियुक्त किए गए जत्थेदार संत टेक सिंह धनौला ने अभी तक अपनी सेवा नहीं संभाली है।