सेवा केंद्र, नगर परिषद मलोट 12 जुलाई से सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक खुला रहेगा : अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर

श्री मुक्तसर साहिब, 11 जुलाई2025 Fact Recorder

Punjab Desk : आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, मलोट शहर स्थित नगर काउंसिल कार्यालय में बना लोक सेवा केंद्र 12 जुलाई 2025 से हर दिन सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक लगातार 12 घंटे खुला रहेगा। यह जानकारी अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ADC) श्री गुरप्रीत सिंह थिंड ने साझा की।

ADC ने बताया कि जो लोग दिन के समय अपने कार्य या अन्य कारणों से सेवा केंद्र नहीं आ पाते थे, अब वे सुबह या शाम के समय भी अपनी सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे। इससे आम लोगों को काफ़ी लाभ होगा। उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस बढ़े हुए समय का भरपूर लाभ उठाएं और किसी भी जानकारी के लिए सीधे सेवा केंद्र से संपर्क करें।

इस मौके पर ज़िला तकनीकी समन्वयक शेरपाल कौर ने जानकारी दी कि इन सेवा केंद्रों के माध्यम से आधार कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र, पेंशन सेवाएं, आयुष्मान कार्ड आदि जैसी 400 से अधिक सरकारी सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इस पहल से वे लोग भी लाभ उठा सकेंगे जो नौकरी, पेशे या अन्य कार्यालय कार्यों में व्यस्त रहते हैं और दफ्तर समय के बाद सेवाएं लेना चाहते हैं।