23 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Punjab Desk: लुधियाना में खौफनाक कार लूट: ड्राइवर गायब, खून से लथपथ कार बरामद लुधियाना ग्रामीण इलाके में पश्चिम जिले के उपचुनाव की सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद रात्रि करीब 02:45 बजे एक भयावह कार लूट की घटना सामने आई। ग्रैंड वॉक मॉल से किराये पर मिली स्विफ्ट डिजायर कार खाली प्लॉट में खून से लथपथ हालत में बरामद की गई है। ड्राइवर गुरमीत सिंह (पुत्र जोगिंदर सिंह, निवासी बाड़ेवाल लुधियाना) गुमशुदा है।
घटना का क्रम:
रविवार रात ग्रैंड वॉक मॉल के पास दो युवकों ने टैक्सी किराए पर ली और मुल्लांपुर की ओर रवाना हुए।
रास्ते में गुरमीत को शक हुआ और उसने अन्य ड्राइवरों को इसकी सूचना दी। कुछ टैक्सी चालक ड्राइवर का पीछा करने लगे।
मुल्लांपुर–रायकोट राजमार्ग पर तेज रफ्तार से आ रही कार की नंबर-प्लेट हटाई हुई थी, लेकिन ड्राइवरों ने उसे पहचान लिया।
लुटेरों ने कार को हिस्सोवाल होते हुए मोही गांव के एक खाली प्लॉट पर खड़ा किया और फरार हो गए।
मौके पर फॉरेंसिक टीम व पुलिस जांच में जुटी है, जबकि गुरमीत का अभी तक कोई पता नहीं चला।
जांच जारी:
एसपी (डी) हरकंवल कौर और थाना प्रभारी जसविंदर सिंह की अगुवाई में फॉरेंसिक व तकनीकी टीम घटनास्थल का निरीक्षण कर रही है।
पुलिस ने बताया कि कार में खून बिखरा मिला है, जिससे आशंका है कि ड्राइवर पर हमला किया गया और उसे लूटा गया।
पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर घेराबंदी कर रही है ताकि ड्राइवर की लोकेशन महिला और अपराधियों तक जल्द पहुंचा जा सके।