चंडीगढ़ रोज गार्डन में सनसनी: युवती की गला रे.त.क.र ह.त्या, टॉयलेट में मिला श..व

चंडीगढ़ रोज गार्डन में सनसनी: युवती की गला रे.त.क.र ह.त्या, टॉयलेट में मिला श..व

30 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Chandigarh Desk:  चंडीगढ़ के सेक्टर-16 स्थित रोज गार्डन में शनिवार को एक युवती की खू/न से लथपथ ला/श मिलने से हड़कंप मच गया। युवती का श/व पब्लिक टॉयलेट के अंदर गला क/टा हुआ मिला, जबकि पास में एक चाकू भी बरामद हुआ। मृ/तका की पहचान दीक्षा (करीब 30 वर्ष) के रूप में हुई है, जो चंडीगढ़ से बाहर की रहने वाली बताई जा रही है। पुलिस प्रारंभिक जांच में इसे ह/त्या का मामला मान रही है। CFSL टीम ने मौके से सबूत जुटाए और श/व को सेक्टर-16 अस्पताल भेज दिया गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। DSP सेंट्रल दलबीर सिंह सहित थाना-17, क्राइम ब्रांच और ऑपरेशन सेल की टीमों ने मौके पर जांच की। पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है। घटना से रोज गार्डन में आने वाले पर्यटकों में दहशत फैल गई है।