Hindi English Punjabi

Sanjeev Arora said from the industry platform- If a complaint is received, the officers will be held responsible | इंडस्ट्री के मंच से संजीव अरोड़ा बोले- शिकायत मिली तो अफसर ​जि​​म्मेदार होंगे – Ludhiana News

4

बहादुरके रोड पर सोमवार को आयोजित औद्योगिक संवाद कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा ने उद्योगपतियों की वर्षों पुरानी समस्याओं का मौके पर समाधान कर सशक्त नेतृत्व का परिचय दिया। बहादुरके टैक्सटाइल एंड निटवियर एसोसिएशन और उद्योग विहार इंडस्ट्रियल

.

कार्यक्रम में एडीसी अमरजीत बैंस, गलाडा के मुख्य प्रशासक संदीप कुमार, मेयर प्रिंसिपल इंदरजीत कौर, विधायक मदन लाल बग्गा, दलजीत सिंह भोला, पीएसपीसीएल और पंजाब पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे। अरोड़ा ने बहादुरके रोड से जुड़ने वाली दो नई सड़कों की योजना घोषित की, जिन्हें आगे चलकर लुधियाना-रूपनगर एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा। गलाडा प्रशासक संदीप कुमार ने बताया कि सड़कों के निर्माण और भूमि अधिग्रहण के लिए सर्वे जल्द शुरू होगा। एक उद्योगपति ने स्क्रीन प्रिंटिंग उद्योग को ऑरेंज से हटाकर रेड कैटेगरी में डालने की शिकायत की, जिस पर सांसद ने लिखित में शिकायत लेकर उच्च स्तर पर मुद्दा उठाने का भरोसा दिलाया। साथ ही, औद्योगिक शेड की ऊंचाई, एनओसी व बिल्डिंग बायलॉज से जुड़ी जटिलताओं को भी गंभीरता से नोट किया और इनके समाधान के प्रयासों की बात कही।