संजय दत्त ने अपने शुरुआती दिनों से ही हिंदी सिनेमा में मजबूत पहचान बनाई थी। लगभग हर बड़ा डायरेक्टर उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहता था, लेकिन अलग-अलग वजहों से उन्होंने कई ऑफर्स ठुकरा दिए।
1. खुदा गवाह (1992)
अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी की सुपरहिट फिल्म खुदा गवाह में नागार्जुन का रोल पहले संजय दत्त को ऑफर हुआ था। लेकिन संजू बाबा उस समय सेकेंड लीड निभाने के पक्ष में नहीं थे, इसलिए उन्होंने फिल्म करने से इनकार कर दिया।
2. हीरो (1983)
सुभाष घई की हीरो में जैकी श्रॉफ को स्टारडम मिला, लेकिन इस फिल्म के लिए पहली पसंद संजय दत्त थे। डायरेक्टर reportedly उनकी आदतों से नाखुश थे और खुद संजय भी फिल्म करने को तैयार नहीं हुए।
3. त्रिमूर्ति (1995)
शाहरुख खान, अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ स्टारर त्रिमूर्ति में संजय दत्त को पहले कास्ट किया गया था और उन्होंने कुछ शूटिंग भी की थी। लेकिन कानूनी मुश्किलों के चलते उन्हें फिल्म छोड़नी पड़ी।
4. बाहुबली (2015)
दुनियाभर में 650 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली बाहुबली के लिए संजय दत्त को कट्टप्पा का रोल ऑफर किया गया था। हालांकि बात आगे नहीं बढ़ पाई और वो किरदार सत्यराज को मिला — जिसने फिल्म को यादगार बना दिया।
5. प्यार किया तो डरना क्या (1998)
सलमान खान, काजोल और अरबाज खान की इस फिल्म में अरबाज के किरदार के लिए पहले संजय दत्त से संपर्क किया गया था, लेकिन सेकेंड लीड होने के कारण उन्होंने मना कर दिया।
6. रेस 2 (2013)
रेस 2 में जॉन अब्राहम का रोल पहले संजय दत्त को ऑफर हुआ था, लेकिन उन्हें स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई और उन्होंने फिल्म ठुकरा दी। बाद में यही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई।
संजय दत्त के इन फैसलों ने भले ही उन्हें कुछ सुपरहिट फिल्मों से दूर रखा हो, लेकिन इससे कई सितारों की किस्मत खुल गई — और यही फिल्में आज बॉलीवुड की यादगार फिल्मों में गिनी जाती हैं।