29 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
International Desk: कनाडा में फिर सक्रिय हुआ लॉरेंस बिश्नोई गैंग, कारोबारी की हत्या और सिंगर के घर फा*यरिंग की जिम्मेदारी ली कनाडा में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दो बड़ी वारदातों की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी है। गैंग ने दावा किया कि एबॉट्सफ़ोर्ड में कारोबारी दर्शन सिंह साहसी की हत्या उसने की है, क्योंकि उसने वसूली की रकम देने से इनकार कर दिया था।
इसके अलावा, गैंग ने पंजाबी सिंगर चन्नी नट्टन के घर पर हुई फायरिंग की भी जिम्मेदारी ली है। गैंग के सदस्य गोल्डी ढिल्लन ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ये हमला सिंगर सरदार खेहरा से चन्नी नट्टन की नजदीकियों के कारण करवाया गया। गैंग ने चेतावनी दी कि जो भी कलाकार सरदार खेहरा के साथ जुड़ेंगे, उन्हें “गंभीर परिणाम” भुगतने पड़ सकते हैं।
पोस्ट में यह भी कहा गया कि चन्नी नट्टन से गैंग की कोई निजी दुश्मनी नहीं है, लेकिन सरदार खेहरा को “नुकसान पहुंचाने” की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
गोल्डी ढिल्लन ने दर्शन सिंह की हत्या को लेकर भी सोशल मीडिया पर लिखा कि वह नशे के कारोबार से जुड़ा था और रंगदारी देने से इनकार करने पर उसे मार दिया गया।
गौरतलब है कि कनाडा सरकार पहले ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग को आतंकवादी संगठन घोषित कर चुकी है, क्योंकि यह गैंग वहां हिंसा, जबरन वसूली और धमकाने जैसी वारदातों में लिप्त है।













