![]()
पंजाब के संगरूर जिले में चिटफंड कंपनी के नाम पर धोखाधड़ी सामने आई है। सुनाम पुलिस स्टेशन में 81 लाख 20 हजार रुपए की ठगी के दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुटी है।
.
पहला मामला 70 लाख रुपए का है। इसमें पीड़ित राजीव कुमार की शिकायत पर त्रिलोक मित्तल और उनकी पत्नी रेणु के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपी दंपति ने चिटफंड कंपनी और मनी सर्कुलेशन में पैसे दोगुने करने का लालच देकर राजीव से रकम ली, लेकिन न तो पैसे दोगुने किए और न ही मूल राशि लौटाई।
निवेश कर पैसे दोगुने का दिया झांसा
दूसरा मामला 11 लाख 20 हजार रुपए का है। इसमें राम रिशिपाल की शिकायत पर त्रिलोक कुमार और उनके बेटे शगुन के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। दोनों ने विभिन्न कंपनियों में निवेश कर पैसे दोगुने करने का झांसा दिया।
सुनाम के एसएचओ प्रतीक जिंदल ने बताया कि दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने लोगों को सावधान करते हुए कहा कि पैसे दोगुने करने के लालच में न आएं। ऐसे मामलों में अपराधी पहले लोगों का विश्वास जीतते हैं और फिर उन्हें ठग लेते हैं।












