Sangrur Cheated Pretending Transfer Job Youth 3 Lakh Duped News Update | संगरूर में युवक से 3 लाख ठगे: तमिलनाडु से पंजाब ट्रांसफर का दिया लालच, साथी ने ही किया धोखा – Sangrur News

पंजाब के संगरूर जिले में एक व्यक्ति ने नौकरी में ट्रांसफर का झांसा देकर अपने साथी से 3 लाख रुपए की ठगी की। पुलिस स्टेशन लहरागागा में इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। पीड़ित शत्रुघ्न ने बताया कि वह तमिलनाडु की एक कंपनी में काम करता है। लहरा का रहने

.

मनीष ने उसे भरोसा दिलाया कि वह उसका ट्रांसफर तमिलनाडु से पंजाब करवा सकता है। शत्रुघ्न ने पिछले साल अक्टूबर में मनीष के बैंक खाते में 3 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद से आरोपी मनीष ना तो पैसे लौटा रहा है और ना ही ट्रांसफर करवा रहा है। लगातार टालमटोल करने पर पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने जांच के बाद आरोपी मनीष के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी बाकी है। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू करेगी।