26 सितंबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Sports Desk: एशिया कप 2025: सैम अयूब का शर्मनाक रिकॉर्ड, पाकिस्तान फाइनल में
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच गुरुवार को खेले गए एशिया कप सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तानी बल्लेबाज सैम अयूब एक बार फिर खाता खोले बिना आउट हो गए। मेहदी हसन ने उन्हें तीन गेंदों पर शिकार बनाया। अयूब का बल्ला पूरे टूर्नामेंट में पूरी तरह खामोश रहा है और वे टीम के लिए चिंता का सबब बने हुए हैं।
अयूब का अनचाहा रिकॉर्ड
मौजूदा एशिया कप में अयूब छह पारियों में चार बार शून्य पर आउट हुए हैं।
यह किसी भी बल्लेबाज का एक संस्करण में सबसे ज्यादा बार खाता खोले बिना आउट होने का रिकॉर्ड है।
उन्होंने अब तक सिर्फ एक बार दहाई अंक पार किया है – भारत के खिलाफ सुपर-4 मैच में बनाए 21 रन।
उनकी टूर्नामेंट औसत 3.8 रही है।
अयूब टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने शाहिद अफरीदी (8 बार) को पीछे छोड़ते हुए 9 बार यह शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया। पाकिस्तान के लिए यह अनचाहा रिकॉर्ड उमर अकमल (10 बार) के नाम है।
पाकिस्तान की जीत और ऐतिहासिक फाइनल
मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 135 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 124 रन ही बना सकी और पाकिस्तान ने मुकाबला 11 रन से जीत लिया। इस जीत के साथ पाकिस्तान एशिया कप 2025 के फाइनल में पहुंच गया है, जहां उसका मुकाबला भारत से होगा।
पहली बार भारत-पाकिस्तान फाइनल
एशिया कप का आयोजन 1984 से हो रहा है। भारत ने अब तक 8 खिताब, श्रीलंका ने 6, और पाकिस्तान ने सिर्फ 2 बार ट्रॉफी जीती है। लेकिन 41 साल में पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे।
ऐतिहासिक मुकाबला 28 सितंबर, रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। मौजूदा संस्करण में भारत ने पाकिस्तान को पहले ही दो बार हराया है और टीम अब तक अपराजेय रही है। ऐसे में पाकिस्तान के सामने खिताब जीतने की राह बेहद कठिन होगी।













