रोहतक में पत्रकारों से बात करते हुए संजय मुंडे।
रोहतक जिले में आउटसोर्स पार्ट- 2 कर्मचारी संगठन की मीटिंग मकड़ौली टोल पर हुई, जिसमें जॉब सिक्योरिटी को लेकर चर्चा गई। मीटिंग के दौरान जॉब सिक्योरिटी ऑर्डिनेंस लागू न करने पर कर्मचारियों ने रोष जताया और एचआरएमएस टू पोर्टल को जल्द जारी करने की मांग की।
।
आउटसोर्स पार्ट- 2 कर्मचारी संगठन के प्रदेश प्रवक्ता संजय मुंडे ने बताया कि सरकार की तरफ से एसओपी जारी करने में देरी की जा रही है। हरियाणा में 58 के करीब छोटे बड़े विभाग है, जिनमें पार्ट 2 के कर्मचारी लगे हुए है। अभी तक मात्र 17 के करीब विभागों की नाम वाली लिस्ट जारी की गई है, जबकि सभी विभागों की जारी होनी चाहिए।

बैठक के दौरान चर्चा करते आउटसोर्स कर्मचारी संगठन के सदस्य।
एचआरएमएस पोर्टल को लागू करे सरकार प्रदेश प्रवक्ता संजय मुंडे ने बताया कि सरकार ने 2 जनवरी 2025 को एक गजट नोटिफिकेशन जारी किया, जिसके अध्यक्ष चीफ सेक्रेटरी है। एचआरएमएस 2 पोर्टल को लेकर 28 मॉड्यूल है। अगर सरकार इसे लागू करती है तो यह कर्मचारियों के साथ न्याय होगा। लेकिन सरकार 8 महीने से मामले को लटकाए हुए है।
15 अगस्त 2024 को हुई थी घोषणा संजय मुंडे ने बताया कि सरकार द्वारा प्रदेश के विभिन्न विभागों में कार्यरत सभी आउटसोर्स पार्ट 2 अनुबंधित कर्मचारियों के हित में 15 अगस्त 2024 को सर्विस सिक्योरिटी ऑर्डिनेंस 2024 की घोषणा की गई थी। लगभग आठ महीने बीत जाने के बाद भी सर्विस सिक्योरिटी ऑर्डिनेंस लागू नहीं किया गया, जो कर्मचारियों की उपेक्षा की तरफ इशारा है।

बैठक में मौजूद आउटसोर्स पार्ट 2 कर्मचारी।
जॉब सिक्योरिटी लेटर का कर रहे इंतजार संजय मुंडे ने बताया कि सर्विस सिक्योरिटी ऑर्डिनेंस 2024 को लेकर अभी कुछ ही विभागों के लेटर जारी हुए है, जबकि अधिकांश विभागों के लेटर आज तक जारी नहीं किए गए। सरकार द्वारा सर्विस सिक्योरिटी ऑर्डिनेंस 2024 के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों के लिए न तो एसओपी और न ही एचआरएमएस 2 पर किसी भी अनुबंधित कर्मचारी का डेटा अपडेट किया।
आंदोलन को लेकर की गई चर्चा संजय मुंडे ने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी की मीटिंग में कर्मचारियों के अंदर सरकार को लेकर रोष प्रकट किया। साथ ही सरकार के खिलाफ किस प्रकार का आंदोलन किया जाए, इसको लेकर गहन मंथन किया गया। कर्मचारियों ने सरकार से एसओपी व एचआरएमएस 2 पोर्टल पर डेटा अपडेट करने की मांग भी की।












