19/April/2025 Fact Recorder
रोहतक में स्थित महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी का 50वां स्थापना दिवस समारोह आज मनाया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में हरियाणा के राज्यपाल एवं कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय शिरकत करेंगे। वहीं, महिपाल ढांडा शिक्षा मंत्री, प्रो. कैलाश चंद्र शर्मा अध्l
स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य परिसर में मुख्य अतिथियों के स्वागत से किया जाएगा। इसके साथ ही फैकल्टी कैफेटेरिया एवं टैगोर ऑडिटोरियम में प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जाएगा। दीप प्रज्वलन, कुलगीत, सांस्कृतिक प्रस्तुति और कुलपति के स्वागत भाषण के साथ ही विश्वविद्यालय की गौरवमयी यात्रा को साझा किया जाएगा।
एमडीयू का स्थापना से लेकर अब तक का सफर महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी की स्थापना 1975 में हरियाणा अधिनियम संख्या 25 के अंतर्गत हुई। इसकी शुरुआत 1966 में पंजाब यूनिवर्सिटी के स्नातकोत्तर क्षेत्रीय केंद्र के रूप में हुई। पिछले 50 वर्षों में यह यूनिवर्सिटी एक आवासीय शिक्षण संस्थान से बढ़कर एक प्रमुख शिक्षण-सह-संबद्धता विश्वविद्यालय के रूप में विकसित हुई, जिसकी शैक्षणिक सीमा हरियाणा के आठ जिलों तक विस्तृत है।
वर्तमान में एमडीयू में 42 शिक्षण विभाग, 10 संकाय एवं 212 कार्यक्रम संचालित हो रहे हैं। यूनिवर्सिटी को NAAC से A+ ग्रेड (CGPA 3.44) प्राप्त है। साथ ही NIRF 2024 में इसे राज्य सार्वजनिक विश्वविद्यालयों में 35वां स्थान प्राप्त हुआ है। एमडीयू ने हरित परिसर, रिसर्च, नवाचार, खेल, व सामाजिक भागीदारी के क्षेत्रों में राष्ट्रीय पहचान स्थापित की है।
एमडीयू में इन्हें किया जाएगा सम्मानित समारोह के दौरान स्वर्ण जयंती लोगो, कैलेंडर, स्मारिका, एमडीयू मिरर न्यूजलेटर एवं एलुमनी पोर्टल का लोकार्पण किया जाएगा। इसके साथ ही शिक्षक अनुसंधान पुरस्कार, शिक्षक एवं गैर-शिक्षण कर्मचारी विशिष्ट सेवाओं हेतु, विद्यार्थी शैक्षणिक टॉपर्स व विशिष्ट उपलब्धियों हेतु, NSS एवं YRC स्वयंसेवक समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मानित होंगे।
