सिविल अस्पताल में हमले की जानकारी देता राजेंद्र।
हरियाणा के रोहतक जिले में सांघी निवासी व्यक्ति राजेंद्र के साथ दुकान में घुसकर मारपीट की गई। 3 गाड़ियों में आए करीब 10 से 12 बदमाशों ने लकड़ी के बिंडो ने हमला किया और एक हाथ की हड्डी तोड़ दी। वहीं दुकान खाली न करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस म
।
राजेंद्र ने बताया कि वह जसिया में अपनी रोड़ी रेती की दुकान पर बैठा हुआ था। 2 दिन पहले सोनू हुड्डा अपने दो साथियों के साथ आया और दुकान उठाने की धमकी देकर चला गया। कल दोपहर को करीब डेढ़ बजे 3 गाड़ियों में करीब एक दर्जन युवक आए और आते ही उसके ऊपर हमला कर दिया। हमले में उसे काफी चोट आई। आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर भी गए है।

सिविल अस्पताल में घटनाक्रम के बारे में बताता राजेंद्र।
आरोपी दुकान से 2 लाख 68 हजार रुपए उठा ले गए पीड़ित राजेंद्र ने बताया कि आरोपी हमला करने के बाद उसकी दुकान में रखे 2 लाख 68 हजार रुपए भी लेकर गए है। साथ ही कार से बांधकर घसीटने की धमकी दी है। साथ ही जिसके प्लॉट पर दुकान है, देबी को भी जबरन फोन मिलवाकर धमकी दी गई। लोगों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए।
पहले किलोई अस्पताल, फिर सिविल में किया भर्ती राजेंद्र ने बताया कि प्लॉट का मालिक देबी मौके पर पहुंचा और उसे घायल अवस्था में पहले किलोई के अस्पताल में लेकर गया, जहां उसकी हालत को देखते हुए सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया। सिविल अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है। राजेंद्र ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती राजेंद्र।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस मामले में जांच अधिकारी राकेश ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा एक व्यक्ति के साथ मारपीट की शिकायत मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित राजेंद्र की शिकायत पर हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने मौके से लकड़ी के बिंडे भी बरामद किए है। पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है। जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।












