![]()
हरियाणा के रेवाड़ी जिले की मॉडल टाउन पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में राजस्थान के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान खैरथल तिजारा के गांव गुणसार के दिनेश कुमार के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
।
कोर्ट में पेश कर भेजा जेल
जानकारी के अनुसान गांव भाडावास के रोहतास सिंह ने बताया कि 2 मई 2023 को उन्होंने अपने साले की बाइक मॉडल टाउन इलाके में खड़ी की थी। इस दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने बाइक चोरी कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपी दिनेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से चोरी की गई बाइक बरामद कर ली गई है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।











