फ़रीदकोट, 18 दिसंबर 2025 Fact Recorder
Punjab Desk : ज़िला भाषा कार्यालय फ़रीदकोट द्वारा उर्दू भाषा को प्रोत्साहित करने तथा आम लोगों को उर्दू सिखाने के उद्देश्य से “उर्दू आमोज़” (छह माह का उर्दू प्रशिक्षण कोर्स) शुरू किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए ज़िला भाषा अधिकारी फ़रीदकोट मनजीत पुरी ने बताया कि इस कोर्स के लिए दाखिले की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि यह कोर्स जनवरी 2026 से 30 जून 2026 तक चलाया जाएगा तथा कक्षाओं का समय प्रतिदिन शाम 5:15 बजे से 6:15 बजे तक रहेगा। यह कोर्स सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, फ़रीदकोट में आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने आगे बताया कि इस कोर्स में किसी भी आयु या वर्ग का व्यक्ति दाखिला ले सकता है तथा पूरे कोर्स की दाखिला फीस मात्र 500 रुपये रखी गई है। कोर्स सफलतापूर्वक पूरा करने पर भाषा विभाग पंजाब की ओर से अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र भी जारी किया जाएगा।
दाखिला लेने के इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र भरकर किसी भी कार्यदिवस में ज़िला भाषा कार्यालय, कमरा नंबर 333, ज़िला प्रशासनिक परिसर, दूसरी मंज़िल, फ़रीदकोट में निर्धारित तिथि तक जमा करवा सकते हैं।













