27 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Sports Desk: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर और ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से संन्यास ले लिया है। बुधवार सुबह अश्विन ने अचानक रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए बताया कि वह अब IPL में नहीं खेलेंगे। इससे पहले दिसंबर में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट सहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भी संन्यास लिया था। अश्विन के इस फैसले से उनके प्रशंसकों को गहरा झटका लगा है।