Punjab student commits suicide in Gandhinagar | गांधीनगर में पंजाब के स्टूडेंट ने किया सुसाइड: थर्ड ईयर के लॉ स्टूडेंट ने हॉस्टल के रूम में लगाई फांसी, सुसाइड नोट नहीं मिला – Gujarat News

गांधीनगर में गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में थर्ड ईयर का स्टूेडेंट था वंश।

गांधीनगर के रायसन स्थित गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के ब्वॉयज हॉस्टल में 21 वर्षीय स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। घटना सोमवार रात की है, जब वंश अपने कमरा नंबर 31 में अकेला था। किसी अज्ञात कारणवश उसने अपने अकेलेपन का फायदा उठाकर अपने कमरे के दरवाजे के है

.

जांच में अब तक सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल सका है।

जांच में अब तक सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल सका है।

दरवाजा न खुलने पर रूममेट को हुआ शक पंजाब के पटियाला में रहने वाला वंश यूनिवर्सिटी में थर्ड ईयर का स्टूडेंट था। वह अपने रूममेट प्रीतेश के साथ हॉस्टल में रहता था। सोमवार की रात करीब 11 बजे जब प्रीतेश रूम में पहुंचा तो तो उसने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला।

काफी देर तक कोशिशों के बाद भी वंश ने दरवाजा नहीं खोला तो प्रीतेश ने अन्य दोस्तों को जानकारी दी। इसके बाद हॉस्टल प्रबंधन की मदद से दरवाजा तोड़ा गया। अंदर वंश का शव लटका हुआ था। उसे तुरंत एसएमवीएस हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी।

गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी।

कोई सुसाइड नोट नहीं मिला सूचना मिलते ही इन्फोसिटी पुलिस स्टेशन के पीआई वीआर खेर और उनकी टीम यूनिवर्सिटी पहुंची। वंश का मोबाइल और लैपटॉप जब्त कर लिया गया है और उसके फोन के सीडीआर (कॉल डेटा रिकॉर्ड) की जांच करवाई जा रही है। अभी रूम से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

परिवार आज पंजाब ले जाएगा शव वंश के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गांधीनगर सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। यूनिवर्सिटी ने रात को ही वंश के परिवार को सूचित कर दिया। वंश के चाचा और मामा पटियाला से गांधीनगर पहुंच चुके थे। परिवार आज शव को पंजाब ले जाएगा।