Punjab SFJ Chief Khalistani Terrorist Gurpatwant Singh Pannun Threat AAP MLA Kulwant Singh Sidhu And support Pratap Bajwa Statement News| Punjab Dispute Dr. B.R Ambedkar Statue Controversy News | आंतकी पन्नू की आप MLA कुलवंत को धमकी: बोला-बाजवा की बात सही,18 हैंड ग्रेनेड चले; विधायक ने अंबेडकर की रक्षा की लेकिन अपनी रक्षा कौन करेगा – Ludhiana News

लुधियाना के विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू की तस्वीर के साथ वीडियो बनाकर धमकी देता आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू।

पंजाब के लुधियाना से हल्का आत्म नगर से विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू को सीधे तौर पर SFJ (सिख फार जस्टिस) के चीफ आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कथित वीडियो जारी करके धमकी दी है। आतंकी ने कहा कि डा. अंबेडकर की प्रतिमा की रक्षा झाड़ु पार्टी के विधायक कुलवंत स

.

आतंकी ने विपक्ष के नेता विधायक प्रताप सिंह बाजवा मामले में भी ग्रेनेड पंजाब में आने की बात का समर्थन कथित वीडियो में किया है। दैनिक भास्कर इस वीडियो की पुष्टी नहीं करता है। पन्नू ने प्रताप बाजवा के इस दावे का समर्थन करते हुए कि अब तक केवल 18 ग्रेनेड का इस्तेमाल किया गया है। बाकी अभी बाकी है।

14 अप्रैल से डा. अंबेडकर की प्रतिमाओं को तोड़ने की जंग हुई है शुरू

पन्नू ने कहा कि 14 अप्रैल से डा. अंबेडकर की प्रतिमाओं को तोड़ने की जंग उसने शुरू की है। पन्नू ने कहा कि जालंधर का अंबेडकर नगर खालिस्तानियों के निशाने पर है। जहां भी डा. अंबेडकर की पूजा की गई है वहां की दीवारों पर खालिस्तान के नारे लिखे गए है।

नेता विपक्ष विधायक प्रताप सिंह बाजवा के बयान का समर्थन करता हुआ आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू।

नेता विपक्ष विधायक प्रताप सिंह बाजवा के बयान का समर्थन करता हुआ आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू।

बाजवा के बयान का आतंकी पन्नू ने किया समर्थन

पन्नू ने कहा कि पंजाब में जहां दीवारों पर छापे लगाने वाले उसके लोग घूम रहे है वहीं धमाका करने वाले लोग भी उन्हीं के साथ-साथ चल रहे है। पन्नू ने कहा कि प्रताप बाजवा की बात बिल्कुल सच है कि 18 हेड ग्रेनेड चले है बाकी चलने बाकी है। लुधियाना में डा.अंबेडकर की प्रतिमा पर नारे लिखे जाएंगे।

पन्नू ने कहा कि अब देखने बस यही है कि पहले नारे लिखे जाते है या धमाके होते है। पन्नू ने वीडियो में कहा कि दलित समाज जिस अंबेडकर को पूजता है उन्होंने भगत रवि दास जी को छोड़ कर 16 अक्तूबर 1956 को बौद्ध धर्म में शामिल हो गए थे। भगत रवि दास जी और दलित समाज को उन्होंने छोड़ दिया था।

पन्नू ने विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू से वीडियो में कहा कि 29 अप्रैल तक SFJ लुधियाना सहित कई जगहों को निशाना बनाएगा।

ये था पूरा मामला

बता दें कि 10 अप्रैल को खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने चेतावनी जारी कर कहा था कि पंजाब में कोई भी नेता डॉ. अंबेडकर की जयंती न मनाए। ऐसा किया तो धमाके होंगे। इसे लेकर आतंकी संगठन सिख फार जस्टिस (SJF) ने लुधियाना के गांव नसराली के मेजर हरदेव सिंह सेकेंडरी स्कूल की दीवार पर अंबेडकर विरोधी नारे भी लिखवाए थे।

कौन है आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू

2020 में आतंकी घोषित हुआ पन्नू

भारत सरकार ने 2019 में आतंकी गतिविधियां चलाने के आरोप में गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम यानी UAPA के तहत पन्नू के संगठन SFJ पर बैन लगाया। गृह मंत्रालय ने अपनी अधिसूचना में कहा था कि सिखों के लिए रेफ़रेन्डम की आड़ में SFJ पंजाब में अलगाववाद और उग्रवादी विचारधारा का समर्थन कर रहा है।

पन्नू पर साल 2020 में अलगाववाद को बढ़ावा देने और पंजाबी सिख युवाओं को हथियार उठाने के लिए प्रोत्साहित करने का आरोप लगा। इसके बाद केंद्र सरकार ने 1 जुलाई 2020 को पन्नू को UAPA के तहत आतंकी घोषित किया। 2020 में सरकार ने SFJ से जुड़े 40 से ज्यादा वेब पेज और यूट्यूब चैनलों को बैन किया।

पन्नू पर करीब 12 केस, सोशल मीडिया पर करता है भड़काऊ बयानबाजी

SFJ और पन्नू के खिलाफ भारत में 12 मामले दर्ज हैं। इनमें पंजाब में देशद्रोह के 3 मामले भी शामिल हैं। पंजाब पुलिस द्वारा तैयार किए गए डोजियर में SFJ द्वारा कई वर्षों से सोशल मीडिया पर विभिन्न अलगाववादी पोस्टों के बारे में जानकारी दी गई थी। इनमें वह आतंकियों का समर्थन करता था।

पन्नू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। वह पंजाबी भाषा में ऑडियो और वीडियो संदेश जारी करता है। इसमें वह पंजाबी युवाओं को भारत के खिलाफ भड़काता है। यही नहीं, पैसे का लालच देकर वह पंजाब-हरियाणा में सरकारी इमारतों में खालिस्तानी झंडा भी लगवा चुका है।

इसके अलावा हाल ही में G20 मीटिंग के दौरान वह दिल्ली में मेट्रो स्टेशन पर लिखे खालिस्तानी नारे भी पन्नू के कहने पर ही लिखे गए थे। पन्नू सोशल मीडिया के जरिए ही युवाओं को अपने झांसे में लेता है और फिर उन्हें भारत के ही खिलाफ भड़का देता है।