Punjab School Education Board Class X Music and Singing Exam Cancel Order Update | पंजाब में दसवीं की संगीत गायन की परीक्षा रद्द: शिक्षा बोर्ड ने तकनीकी कारणों के चलते लिया फैसला, 5 अप्रैल को दोबारा होगा एग्जाम – Punjab News

पीएसईबी ने 12वीं संगीत और गायन की परीक्षा रद्द।

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने 12 मार्च को आयोजित दसवीं कक्षा के संगीत और गायन (विषय कोड 30) परीक्षा रद्द कर दिया है। बोर्ड की दलील है कि तकनीकी कारणों से रद्द कर दी गई है। हालांकि बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों के ल

.

सामान्य अभ्यर्थियों रद्द परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 05 अप्रैल को होगी। परीक्षा पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि 28 मार्च को म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंटेशन (विषय कोड 31) विषय की परीक्षा पूर्व जारी कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की जाएगी।

किसी भी आवश्यक जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.pseb.ac.in या कंट्रोल रूम के लैंडलाइन नंबर 0172-5227136,37,38 पर संपर्क कर सकते हैं।