Punjab notorious gangster Jaggu Bhagwanpuria shifted to Assam jail | Punjab | Gangster Jaggu Bhagwanpuria | Assam jail | कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया पंजाब से असम जेल शिफ्ट: बठिंडा से कड़ी सुरक्षा में सिलचर जेल भेजा, हवाई जहाज से लेकर गई पुलिस – Bathinda News

गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया। (फाइल फोटो)

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या केस में शामिल कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) शनिवार शाम बठिंडा हाई सिक्योरिटी जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच असम की सिलचर जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया

.

जग्गू को NDPS एक्ट के तहत अमस भेजा गया गया है। गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया पुलिस द्वारा हवाई जहाज की मदद से असम भेज दिया गया है। हालांकि सूत्रों का कहने है कि जग्गू को पंजाब की जेल में काफी खतरा था, जिसके चलते ये एक्शन लिया गया है। हालांकि इसे लेकर किसी प्रकार का कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं।