Punjab Minister Lal chand Kataruchak reached Jalandhar and visited Phillaur Dana Mandi | Minister Lal chand Kataruchak | Jalandhar | Phillaur Dana Mandi | Punjab | AAP Punjab | जालंधर पहुंचे मंत्री कटारूचक, फिल्लौर दाना मंडी का जायजा लिया: बोले-किसानों का 3216 करोड़ का भुगतान किया, रोजाना 8 से 10MT गेहूं खरीद रही सरकार – Jalandhar News

मंडी के अंदर मंत्री किसान से बातचीत करते हुए।

पंजाब के जालंधर में आज नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक फिल्लौर की दाना मंडी में पहुंचे। जहां उन्होंने गेहूं खरीद को लेकर मजदूरों और किसानों से मुलाकात की। उन्होंने कहा- सबसे पहले वह गुरदासपुर, फिर होशियारपुर की दसूहा मंडी और

.

मंत्री ने अधिकारियों से बातचीत की और गेहूं खरीद के प्रोसेस को लेकर भी चर्चा की। किसानों से मुलाकात के दौरान उन्होंने उनकी समस्याएं भी सुनी। नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक ने कहा- पंजाब में लगातार गेहूं की खरीद जारी है। हर रोज मैं खुद दो से तीन जिलों में जाकर जायजा लेता हूं। सुबह से लेकर शाम तक ये काम लगातार जारी रहता है। आज हम फिल्लौर में खरीद को लेकर जायजा लेना पहुंचा हूं।

मंत्री बोले- 37 लाख मिट्रिक टन गेहूं पंजाब की मंडियों में पहुंचा

मंत्री कटारूचक ने कहा- अभी तक पंजाब की मंडियों में 37 लाख मिट्रिक टन गेहूं आई है। जिसमें साढ़े 33 लाख मिट्रिक टन की हम खरीद कर चुके हैं। सभी की बनती पेमेंट 3216 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। लगातार हमारी सरकार मंडियों से 8 से 10 लाख एमटी गेहू इकट्ठा कर रही है।

मंत्री कटारूचक ने कहा- पंजाब की मंडियों में करीब 8 लाख से ज्यादा किसानों के आने का अनुमान है। मंत्री बोले- राज्य में किसी प्रकार का कोई घाटा नहीं है, किसान मंडियों से खुश होकर जा रहे हैं। मंडी में आते ही किसानों का गेहूं खरीदा जा रहा है। मैं मजदूरों की भी सराहना करता हूं, जोकि हमारे लिए इतना काम कर रहे हैं।