Punjab Ludhiana Thugs Entered House Pretext Repairing Cupboard News| Ludhiana Theft 12 Lakh And jewelry News | लुधियाना में दिन दहाडे़ 12 लाख चुराए: अलमारी ठीक करने के बहाने घुसे बदमाश, मकान मालिक को किया बेहोश, जेवर भी ले गए – Ludhiana News

लुधियाना में घर में अलमारी ठीक करने घुसे ठग वीडियो में कैद।

लुधियाना में अलमारी के ताले ठीक करने के बहाने घर में घुसे दो बदमाशों ने मकान मालिक को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया और लमारियों के ताले तोड़कर सोने-चांदी के गहने और करीब 12 लाख रुपए की नकदी ले गए।

.

घर पर खेल रहे बच्चों ने मोबाइल में ठगी की वीडियो बना ली, जिस कारण एक ठग का चेहरा कैमरे में कैद हो गया। थाना डिवीजन नंबर 8 की पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

ठगों के द्वारा तोड़े गए अलमारी के ताले।

ठगों के द्वारा तोड़े गए अलमारी के ताले।

अलमारी का ताला ठीक करने घुसे थे ठग

मकान मालिक अमन ने बताया कि वह प्रेम नगर का रहने वाला है। उसके घर की अलमारी का ताला खराब था। गली में ताला ठीक करने वाले दो युवक घूम रहे थे। उसने उन्हें अलमारी का ताला ठीक करने के लिए बुलाया। अमन के मुताबिक उसे पता ही नहीं चला कि किस समय उन लोगों ने उसे कोई वस्तु सुंघा दी। वह अचानक बेड पर गिर पड़ा और गहरी नींद में चला गया।

घर का मालिक अमन जानकारी देते हुए।

घर का मालिक अमन जानकारी देते हुए।

काफी समय बाद उसके परिजनों ने उसके चेहरे पर पानी की छींटे मारकर उसे जगाया। उसने देखा कि अलमारियों के ताले खुले हुए है। नकदी और गहने गायब हैं। घटना की तुरंत सूचना थाना डिवीजन नंबर 8 की पुलिस को दी। पुलिस ने इस केस में ठगों की पहचान करनी शुरू कर दी है। पुलिस मुताबिक मामले को जल्द हल कर लिया जाएगा।