Punjab Ludhiana Tajpur Road Dog Bit Child Death News| Ludhiana Dog Bite Child News Update | लुधियाना में कुत्ते ने बच्चे को नोच खाया,मौत: हादसे के काम पर गई थी मां, छाती और लात पर मारे दांत;अस्पताल में हुई मौत – Ludhiana News

पंजाब के लुधियाना में आज सुबह ताजपुर रोड बहादुर कालोनी 6 वर्षीय बच्चे को एक कुत्ते ने नोच लिया। बच्चे के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग इक्कट्ठे हुए। लोगों ने किसी तरह कुत्ते को डंडे मारकर भगाया। खून से लथपथ बच्चे की हालत गंभीर देख उसे तु

.

बच्चे की छाती और दोनों लात पर कुत्ते के दांत लगे है। हादसे के समय बच्चे की मां फैक्ट्री में सफाई का काम कर रही थी। मृतक बच्चे का नाम आदित्य है।

बच्चे के परिजन मातम करते हुए।

बच्चे के परिजन मातम करते हुए।

पड़ोसी राजा ने कहा-गली में अकेला खेल रहा था बच्चा

जानकारी देते MD राजा ने कहा कि आज सुबह आदित्य गली में खेल रहा था। आवारा कुत्ते ने उसे अकेला देख कर झपट लिया। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर लोग एकत्र हुए। लोगों ने कुत्ते को भगाया। आदित्य को खून से लथपथ हालत में अस्पताल लेकर गए लेकिन डॉक्टर ने पहले ही बता दिया कि उसकी मौत हो चुकी है।

आदित्य सैकेंड कक्षा में पढ़ता है। आदित्य के तीन भाई है। इलाके में कई डाइंगें है जहां पर अवारा कुत्ते घूमते है। आए दिन कुत्ते किसी न किसी को शिकार बना लेते है। बच्चे की मौत के कारण परिवार का रो-रोकर बुराहाल है। फिलहाल आदित्य के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रखवा दिया है। इस मामले में लुधियाना की मेयर प्रिंसिपल इंद्रजीत कौर से बात करनी चाही लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।

पूर्व विधायक संजय तलवाड़ जानकारी देते हुए।

पूर्व विधायक संजय तलवाड़ जानकारी देते हुए।

विपक्ष ने मेयर को घेरा

कांग्रेस के जिला प्रधान संजय तलवाड़ ने कहा कि बच्चे को कुत्ते ने नोच खाया बहुत ही दर्दनाक हादसा है। अब निगम की कमान मेयर प्रिंसिपल इंद्रजीत कौर के हाथ में है।

उन्हें चाहिए कि आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल या मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की आओ भगत की जगह जमीनी स्तर पर जो लोगों को समस्याएं आ रही है उनका समाधान करे। निगम में दावे तो बड़े-बड़े किए जाते लेकिन जमीन स्तर पर काम कोई नहीं हो रहा। आज उस परिवार से पूछ कर देखो जिनका बच्चा इस दुनिया से चला गया है।