Punjab Ludhiana Pollywood Actor BJP Hobby Dhaliwal Constituency West By-Election Potential Candidates BJP News| Ludhiana By-Election Update | लुधियाना उप-चुनाव लड़ सकते हॉबी धालीवाल: अभिनेता बोले-भाजपा ने मौके दिया तो जरूर लड़ूंगा;लोकसभा में बिट्टू के लिए मांगी थी वोट – Ludhiana News

पॉलीवुड अभिनेता और भाजपा नेता कमलदीप सिंह उर्फ हॉबी धालीवाल।

पंजाब के लुधियाना में हल्का पश्चमी में जल्द उप-चुनाव घोषित होने वाले है। आम आदमी पार्टी राज्य सभा सदस्य संजीव अरोड़ा को चुनाव मैदान में उतार चुकी है। वहीं कांग्रेस की तरफ से पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु चुनाव लड़ रहे है। शिअद ने अभी उम्मीदवार घ

.

इस बीच भाजपा द्वारा पॉलीवुड अभिनेता और भाजपा नेता कमलदीप सिंह उर्फ हॉबी धालीवाल के नाम की चर्चा शुरू हो गई है। अभिनेता ने लोकसभा चुनाव के समय केन्द्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के पक्ष में चुनाव प्रचार किया था। हॉबी धालीवाल भाजपा में सक्रिय नेता है।

धालीवाल पिछले दिनों पश्चमी सीट के चुनाव आब्जर्वर नरिंदर सिंह रैना से भी मुलाकात कर चुके है। कमलदीप सिंह ने मीडिया से कहा कि उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए दावा किया हुआ है। यदि पार्टी टिकट देगी तो वह जरूर चुनाव लड़ेगे। धालीवाल मुताबिक देश भर में जहां से चुनाव लड़ने को कहेगी वह तैयार है।

हरियाणा में एक राजनीतिक समागम में शिरकत करते हुए कमलदीप सिंह उर्फ हॉबी धालीवाल की पुरानी तस्वीर।

हरियाणा में एक राजनीतिक समागम में शिरकत करते हुए कमलदीप सिंह उर्फ हॉबी धालीवाल की पुरानी तस्वीर।

कौन है हॉबी धालीवाल कमलदीप सिंह हॉबी धालीवाल अभिनेता और राजनीतिज्ञ भी है। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत 2012 में पहली फिल्म बुर्राह से की थी। अंग्रेज (2015),लाहौरिये(2017) और अरदास करां (2019) है।

हॉबी का जन्म संगरूर,पंजाब , भारत में हुआ था। उन्होंने पटियाला के सरकारी स्कूल में पढ़ाई की और पटियाला, पंजाब के सरकारी मोहिंद्रा कॉलेज से ग्रेजुएशन किया । सुखवंत सिंह धालीवाल और प्रदीप सिंह धालीवाल नाम के भाइयों के अलावा, हॉबी का जन्म बलवीर सिंह धालीवाल और सुरिंदर कौर के घर हुआ था। फैशन डिजाइनर लिली धालीवाल और हॉबी धालीवाल ने शादी की। हॉबी के दो बच्चे है।