Punjab Ludhiana Gandhi Nagar Markit Fire Broke VIDEO News| Ludhiana Fire News | लुधियाना में गांधी मार्केट में लगी आग,VIDEO: एक-दुकान से दूसरी शाप में पहुंची चिंगारी,कपड़े हुए राख,लाखों का नुकसान – Ludhiana News

लुधियाना में गांधी मार्केट में लगी आग।

पंजाब के लुधियाना में आज गांधी मार्केट में दो बंद दुकानों में भीषण आग लग गई। आग इतनी अधिक लग गई कि आग एक दुकान से दूसरी दुकान तक पहुंच गई। दोनों दुकानों का काफी नुकसान हो गया। दुकान में पड़े कपड़े राख हो गए।

.

आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को करीब डेढ़ घंटे का समय लग गया। 5 से 7 गाड़ियां पानी की लगी। घटना का पता चलते ही इलाका विधायक मदन लाल बग्गा के समर्थन भी दुकानदारों से मिलने पहुंचे।

एक दुकान से दूसरी को लगी आग

जानकारी देते हुए दुकानदार भारत भूषण ने कहा कि उनका बेटा अजय गारमेंट्स की दुकान करता है। आज मार्केट बंद थी। उन्हें दुकान के नजदीक ही रेहड़ी लगाने वाले व्यक्ति ने फोन करके सूचना दी कि दुकान के अंदर धुंआ निकल रहा है। जैसे ही दुकान का शटर खोला तो अंदर कुछ नहीं था। आग साथ वाली दुकान को लगी थी। लेकिन अचानक ही उस दुकान में लगी आग की चिनगारी हमारी दुकान में पड़ी प्लाई पर गिर गई। दुकान में पड़े कपड़ों को देखते ही देखते आग लग गई। दुकान में लाखों रुपए का माल अभी कुछ दिन पहले ही रखा था।

आग लगने के कारणों का नहीं पता चला

दोनों दुकानों का भारी नुकसान हो गया है। इस घटना के बाद इलाके के दुकानदारों में भी सहम है। आग किन कारणों से लगी यह पता नहीं चला। फायर अधिकारी रजिंदर ने कहा कि आग पर कंट्रोल कर लिया है लेकिन आग काफी लगी हुई थी। दुकानें बंद होने के कारण कुछ बचाव हो गया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।