Hindi English Punjabi

Punjab Ludhiana Focal Point Grocery Merchant Robbed VIDEO News| Ludhiana Focal Point Gunpoint Loot News | लुधियाना में करियाना व्यापारी से लूट,VIDEO: बाइक सवार 6 बदमाशों ने पिस्टल के बल की वारदात,स्टोर में घुस लूटी नकदी – Ludhiana News

1

लुधियाना में करियाना स्टोर पर लूट करने पहुंचे बदमाश।

पंजाब के लुधियाना में पुलिस चौकी जीवन नगर के नजदीक बाइक सवार 6 बदमाशों ने होल सेल करियाना व्यापारी से लूट की। बदमाशों ने दुकान के कर्मचारियों पर पिस्टल तान दी। गनीमत रही की दुकानदार गले से कुछ दूरी पर था। लुटेरों ने दुकान में घुसते ही सीधा गले को हाथ

.

जल्दबाजी में बदमाश सिर्फ 5 हजार तक की नकदी लूट सके

दुकानदार ने जब उसे धमकाया तो बदमाशों ने उसे गोली मारने की धमकी दी। जल्दीबाजी में लुटेरे करीब 4 से 5 हजार रुपए ही लूट कर ले जा सके। यदि कुछ देर और गल्ले के पास वह रुक जाते तो करीब लु से 70 हजार रुपए की लूट हो जानी थी।

5 से 6 बदमाशों ने की वारदात,2 बाइकों पर आए थे लुटेरे

जानकारी देते हुए करियाना व्यापारी नितिन ने कहा कि वह रात 9 बजे स्टोर बंद करने की तैयारी में थे। वह अपना स्टाक चैक करने पीछे गए थे। तभी करीब 5 से 6 युवक दुकान में लूट करने के लिए घुसे। लुटेरे 2 बाइकों पर सवार थे।

घटना स्थल पर पहुंच जांच करते पुलिस अधिकारी।

घटना स्थल पर पहुंच जांच करते पुलिस अधिकारी।

बदमाशों के चेहरे ढके हुए थे। उनके हाथों में धारदार हथियार और पिस्टल थी। लुटेरे गल्ले से जब पैसे लूटने लगे तो उसने उन्हें गालियां दी लेकिन बदमाशों ने उसे गोली मारने की धमकी दी जिस कारण वह चुप रहे। लुटेरे बिना की डर के लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

नितिन मुताबिक गले में 50 से 70 हजार रुपए थे लेकिन जल्दबाजी में लुटेरे करीब 4 से 5 हजार रुपए ही लूट पाए। घटना के तुरंत बाद पुलिस चौकी जीवन नगर को सूचित किया। घटना स्थल पर पहुंच पुलिस ने सीसीटीवी कब्जे में ली। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस लुटेरों की पहचान में जुट गई है।