Punjab Ludhiana Civil Hospital Chaos VIDEO News| Ludhiana Civil Hospital Drunkard Man Created Ruckus Maternity Ward News | लुधियाना में जच्चा-बच्चा अस्पताल में हंगामा,VIDEO: शराबी ने सिविल अस्पताल में मचाया हुड़दंग,मरीजों के तमीदारों ने पीटा – Ludhiana News

जच्चा-बच्चा वार्ड में घुसे शराबी की पिटाई करते लोग।

पंजाब के लुधियाना में अभी 5 दिन पहले मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सिविल अस्पताल में अपग्रेडेशन के कार्यों का उद्घाटन किया। अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखने के भी अधिकारी खूब दावे करते है। लेकिन बीती राज अस्पताल के

.

मरीजों के तमीदारों ने की जमकर पिटाई

मरीजों के तमीदारों ने उसकी पिटाई भी की और सिक्योरिटी गार्डों को सूचना दी। सिक्योरिटी गार्डों ने नाइड डयूटी पर तैनात पुलिस मुलाजिम को मामले संबंधी बताया। पुलिस कर्मचारियों ने भी उस शराबी को जच्चा-बच्चा वार्ड से बाहर किया लेकिन फिर से पुलिस को चकमा देकर वह वार्डों में घुस गया।

शराबी को जच्चा-बच्चा वार्ड से बाहर निकालते लोग।

शराबी को जच्चा-बच्चा वार्ड से बाहर निकालते लोग।

4 घंटे किया शराबी ने अस्पताल में ड्रामा

जानकारी देते हुए सन्नी कुमार ने कहा कि मेरी पत्नी के बड़े आप्रेशन से बच्चा हुआ है। शराब पीकर ये व्यक्ति करीब 4 घंटे से हंगामा कर रहा है। इसे पहले नीचे सिक्योरिटी गार्ड और पुलिस के सुपुर्द भी किया लेकिन अब फिर वार्ड में आकर इसने मेरी पत्नी के पेट पर लगे टांकों पर हाथ मार दिया। जिस कारण आज लोगों ने इसकी पिटाई की। अस्पताल प्रशासन को चाहिए कि इस तरह के लोगों को अंदर घुसने नहीं देना चाहिए।

शराबी की पत्नी बोली-पता नहीं किसने पिलाई पति को शराब

उधर, हंगामा करने वाले व्यक्ति की पत्नी शिव दुलारी ने कहा कि उसकी भी डिलीवरी हुई है। उसके पति ने शराब पी हुई है। वह हंबड़ा रोड के रहने वाले है। उसे खुद नहीं पता उसके पति को किसने शराब पिला दी है। शराब के नशे में वह हंगामा कर रहा है।