Punjab Ludhiana BRS Nagar AAP And Congress Workers Clashed News| Ludhiana Legislative Assembly Constituency West By-election Controversy News | लुधियाना में आप और कांग्रेसी वर्कर भिड़े: उप-चुनाव से पहले हंगामा,वोट वेरिफिकेशन कर रहे वर्करों पर अटैक;कांग्रेसी कार्यकर्ताओं खिलाफ शिकायत – Ludhiana News

घायल आप वर्कर दिलशान जानकारी देते हुए।

पंजाब के लुधियाना में जल्द उप-चुनाव होने जा रहे है। इससे पहले ही झड़प की छुटपुट घटनाएं सामने आनी शुरू हो गई है। देर रात करीब 10 बजे बीआरएस नगर में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के वर्करों में भिड़ंत हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि आप वर्कर के सिर पर धारदार

.

उसका सिर फट गया। घायल आप वर्कर ने घटना की सूचना तुरंत थाना सराभा नगर की पुलिस और उम्मीदवार संजीव अरोड़ा को दी।

वोटों की वेरिफिकेशन करते समय हुआ अटैक

जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के अल्पसंख्यक उप-प्रधान दिलशान ने कहा कि मैं बीआरएस नगर का रहने वाला हूं। वोटों की वेरिफिकेशन कर रहे थे कि किसकी वोट बनी है या किसकी वोट कटी है क्योंकि निगम चुनाव में काफी वोट लोगों की कट गई थी। लोगों की वोट का ही डेटा इक्ट्ठा कर रहे थे। तभी कुछ लोग वहां गाड़ी में गाड़ी टकराने के बहाने से बहसबाजी करने लगे।

मैंने उसने कहा भी कि यदि आपकी गाड़ी कही से टूटी है तो मैं ठीक करवाता हूं लेकिन तभी कुछ लोगों ने मेरे सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमला करने वाले कांग्रेस वर्कर है। हमला करने वाले 8 से 9 लोग थे। हमारे नेता संजीव अरोड़ा ने हमें समझाया हुआ है कि किसी का नाम लेकर कोई कमेंट नहीं करना।

चुनाव शांतिपूर्वक लड़ने है। लेकिन विरोधी बौखलाए हुए है जो इस तरह से आप वर्करों पर हमले करवा रहे है। आज सिविल अस्पताल में मैडिकल करवा पुलिस को सूचित किया जाएगा। हमलावरों पर बनती कार्रवाई करवाई जाएगी।