Punjab Khatkad Kalan Shaheed e Azam Bhagat Singh Tribute Ceremony CM Bhagwant Maan Update | खटकड़ कलां में शहीदी समागम आज: पंजाब सीएम मान भी होंगे शामिल; मंत्री बलजीत कौर हुसैनी वाला बॉर्डर जाएगी – Nawanshahr (Shaheed Bhagat Singh Nagar) News

आज सीएम भगवंत मान खटकड़ कलां में शहीदों को श्रद्वाजंलि देंगे।

शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव सिंह व राजगुरु के शहीदी दिवस को समर्पित स्टेट लेवल प्रोग्राम आज (23 मार्च) को खटकड़ कलां में आयोजित किया जाएगा। इस प्रोग्राम में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत कई अन्य लोग शिरकत करेंगे। दूसरी तरफ पुलिस ने इलाके की सुर

.

सीएम बोले- शहीदों की शहादत को सलाम करते हैं

कार्यक्रम में कोई कमी न रह जाए, इसके लिए जिला प्रशासन की टीमें पूरी रणनीति के साथ जुटी हुई हैं। डीसी अंकुरजीत सिंह ने खुद इसका जायजा लिया है। वहीं, विधायक सुखविंदर सिंह सुखी और हलका इंचार्ज कुलजीत सिंह ने कहा कि लोग काफिलों के रूप में पहुंचेंगे। इसके अलावा, अन्य सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। वहीं, सीएम भगवंत मान ने खुद एक अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने लिखा है – जंग ए आजादी के महानायक शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव जी की महान शहादत को कोटि-कोटि प्रमाण करते हैं। हमारे देश के योद्वाओं ने देश की आजादी के लिए फांसी के रस्सियां चूमीं और हंसते हंसते शहादत का जाम पिया। यह महान शहीदतें हमारी आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करती रहेगी। इन्कलाब जिंदाबाद …

नशा खत्म करन का संदेश देगी रैली

मोहाली में भी शहीद-ए-आजम भगत सिंह के शहीदी दिवस पर समागम आयोजित किए गए हैं। इसी कड़ी में आज कंडाला से लेकर चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर स्थापित प्रतिमा तक नशे के खिलाफ एक रैली निकाली जाएगी, जो दोपहर दो बजे तक एयरपोर्ट पर पहुंचेगी। इसके लिए भी पूरी तैयारियां कर ली गई हैं।