Punjab Khanna Ground dispute Firing 3 injured | Ludhiana News | खन्ना में जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग: अकाली नेता के भाई समेत 3 घायल, 50 हथियारबंद लोगों ने किया हमला – Khanna News

घायल युवक को लुधियाना के सीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया।

पंजाब के लुधियाना जिले के एक गांव में जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। 12 एकड़ जमीन के विवाद को लेकर करीब 50 हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने फायरिंग की और तेजधार हथियारों से भी वार किए।

.

खन्ना के गांव चणकोइयां खुर्द में हुए इस हमले में पूर्व सरपंच जगजीत सिंह जग्गी का भाई और दो महिलाएं घायल हो गईं। सभी घायलों को लुधियाना के सीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूर्व सरपंच जगजीत सिंह जग्गी पर कुछ दिन पहले नशा तस्करी और अवैध हथियार सप्लाई का केस दर्ज हुआ था। वह इस मामले में फरार चल रहा है।

घटना स्थल पर जांच करते हुए।

घटना स्थल पर जांच करते हुए।

जमीन को लेकर कोर्ट में चल रहा केस

पीड़ित परिवार का कहना है कि यह जमीन विवाद काफी पुराना है और इस मामले में अदालत में केस भी चल रहे हैं। मंगलवार शाम को हमलावर हथियारों के साथ आए और सीधे फायरिंग शुरू कर दी। उन्होंने जमीन में खड़ी फसल की कटाई की कोशिश की। जब परिवार ने विरोध किया तो उन पर हमला कर दिया गया।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

डीएसपी हेमंत मल्होत्रा ने बताया कि 112 पर सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। पीड़ित परिवार की सुरक्षा के लिए रात में नाके लगाए जाएंगे। घायलों के बयान दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिवार ने हमलावरों को सियासी संरक्षण मिलने का आरोप भी लगाया है।